Blackout Movie Hindi Review: विक्रांत मेस्सी की फिल्म सस्ते में है पर हलके में नहीं..

Blackout Movie Hindi Review

Blackout Review :जिओ सिनेमा पर एक फिल्म रिलीज की गयी है जिसमें आपको विक्रांत मेस्सी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। ये एक बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी है जिसमें थ्रीलर और सस्पेंस को भी बहुत ही उपयुक्तता के साथ डाला गया है जो इस फिल्म की कहानी को काफी इंट्रेस्टिंग और इंगेजिंग बनाता है।

अगर आप कॉमेडी के दीवाने है तो आपने धमाल, गोलमाल, ढोल, हेरा फेरी,हंगामा जैसी फिल्मे भी देखी ही होंगी तो अब तैयार हो जाइये ऐसी ही एक और धमाकेदार फिल्म को घर बैठे एक्सपीरियंस करने के लिए।


हाल ही में रिलीज हुई मड़गाँव एक्सप्रेस फिल्म भी एक प्योर कॉमेडी फिल्म थी और थिएटर्स में अच्छी फिल्मों के कमबैक का एक बहुत ही अच्छा विकल्प था लेकिन थिएटर्स तक दर्शकों का न पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं थी।

अब आपके घर बैठे एक बेहतरीन कॉमेडी आपसे मिलने आरही है जिसमें आपको हसीं के ठहाको के साथ साथ थ्रीलर के पंच और सस्पेंस की गुतथी भी सुलझाने को मिलने वाली है। कुल मिलाकर एक पावर पैक धमाका फैन्स के लिए तैयार किया गया है।

फिल्म की कास्ट –

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है फिल्म के मेन लीड करैक्टर विक्रांत मेस्सी जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है और उससे भी जादा प्लस पॉइंट इस फिल्म का है इसके साइड करैक्टर जिसमें मेन है सुनील ग्रोवर जो एक बेवड़े शायर के रोल में नज़र आने वाले है।इसके अलावा खूब सारे हसीं मज़ाक़ के साथ आपको मोनी रॉय भी देखने को मिलने वाली है जो खुद भी बेहतरीन कॉमेडी रोल्स के लिए जानी जाती है।

फिल्म की कहानी –

आज हम इस आर्टिकल में जानेगे के आपको ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए। सबसे पहले हम आपको बता दे कि फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है भले ही इस फिल्म की हाइप आपको जादा देखने को नहीं मिली हो।फिल्म में आपको कॉमेडी और थ्रीलर भर भर कर मिलेगा और इसे देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से सिर्फ दो घंटे का ही समय चाहिए होगा।

फिल्म को देखने के बाद आपको अच्छा फील होगा क्यूंकि आपका पूरा का पूरा दो घंटे का समय सिर्फ और सिर्फ हसने और दिमाग का अच्छी जगह इस्तेमाल करने में बीतने वाला है। फिल्म को देख कर आपको एंटरटेनमेंट का खज़ाना मिलेगा जिसमें बीच बीच में सस्पेंस ने और भी जादा जान फूंक दी है।

Blackout Movie Hindi Review

क्यों है फिल्म का नाम ब्लैक आउट?

दरअसल फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि पूरे शहर में लाइट जाने से अंधेरा छा गया है और उसी अँधेरे का फायदा उठा कर एक बहुत बड़ी चोरी हो जाती है और चोर एक गाड़ी में चोरी का माल लेकर भागते है तभी फिल्म के हीरो लेनी ( विक्रांत ) का उस चोरी वाली गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाता है और लेनी पड़ जाते है

लेने के देने में।दरअसल जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है वो पूरी गाड़ी गोल्ड के बिस्किट से भरी हुई है और ये देख कर विक्रांत के होश उड़ जाते है।लेकिन जैसा आप सोचेंगे उसके बिलकुल विपरीत हर बीस मिनट में आपको ट्विस्ट मिलने वाला है

जो आपके इंट्रेस्ट को और भी जादा मजबूत बना देता है।गोल्ड मिलने के बाद विक्रांत ( लेनी ) की जिंदगी में बजाए सुकून के एक के बाद एक ट्विस्ट आते रहते है और वो किस तरह के ट्विस्ट होते है जानने के लिए आपको ये इंट्रेस्टिंग कहानी ज़रूर देखनी चाहिये।

इस टेंशन थ्रील कॉमेडी सस्पेंस पागलपनथी वाली फिल्म को मेरी तरफ से 10 में से 7 स्टार्स जो सच में कई सारी कमियों के साथ है लेकिन फ़िल्म की कमियाँ उसकी अच्छाई पर भारी नहीं पड़ सकी है।

By Quantum Physics A Nightlife Venture Review A longest named hindi dubb korean Movie

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment