Good American Family Webseries Review in Hindi:19 मार्च 2025 को जियोहॉटस्टार पर वेब सीरीज गुड अमेरिकन फैमिली स्ट्रीम कर दी गई है, जिसके 2 एपिसोड आ चुके हैं,प्रत्येक एपिसोड 50 मिनट का है।
सीरीज में एक अमेरिकन जोड़े की कहानी दिखाई गई है, जिसमें वे एक नतालिया नाम की लड़की को गोद लेते हैं पर धीरे-धीरे उन्हें उस लड़की के बारे में कुछ ऐसा पता चलता है जिससे कहानी एक नया मोड़ ले लेती है।चलिए डालते हैं इस वेब सीरीज के रिव्यू पर एक नज़र।
एक खुशगवार शुरुआत और भयानक मोड़
कहानी की शुरुआत एक कपल से होती है,जिसमें क्रिसटीन(एलेन पॉम्पिओ)और माइकल बोरनेट (मार्क डुप्लास) का एक अमेरिकी परिवार है।उनके तीन बच्चे हैं और वे चौथे बच्चे को गोद लेते हैं जो सात साल की एक यूक्रेनी लड़की नतालिया ग्रेस (इमोजेन फेथ रिड) है।इस लड़की को बौनेपन की बीमारी है। इसे गोद लेने के बाद क्रिसटीन और माइकल काफी उत्साहित और खुश होते हैं।
पर उन्हें नहीं पता था कि यह खुशी एक भयानक मोड़ भी ले सकती है। शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक चलता है, पर जैसे-जैसे दिन गुजरते हैं, नतालिया कुछ अजीबो-गरीब हरकतें करने लगती है। कभी वह घर के खिलौने नष्ट करती,तो कभी चाकू लेकर घूमती है।
उसकी हरकतें एक नॉर्मल बच्चे जैसी बिल्कुल भी नहीं हैं और जब वह बात करती है, तब कोई यह नहीं कह सकता कि यह सिर्फ 7 साल की बच्ची है।क्रिसटीन जब नतालिया को नोटिस करना शुरू करती है तब उसे शक होता है कि क्या वे सही बच्चे को घर लाए हैं और इस सवाल के साथ कहानी एक नया मोड़ लेती है।
सीरीज के कलाकारों का मज़बूत अभिनय
क्रिसटीन का किरदार निभा रहीं ‘एलेन पॉम्पिओ’ का अभिनय तारीफ के लायक है। उनकी आँखों में कभी ममता दिखाई देती है, तो कभी उनकी आँखें शक से भरी होती हैं। दूसरी तरफ, उनके पति का किरदार निभा रहे माइकल ने एक पति और बाप का किरदार बखूबी निभाया है, जो पत्नी और बच्चों के प्यार के बीच में फंसा हुआ है और उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
बात करें कहानी की मुख्य किरदार नतालिया की, यानी इमोजेन फेथ रिड की, तो उसमें एक पल में मासूमियत झलकती है, वहीं अगले ही पल वह रहस्यमयी बन जाती है, जिसे देखकर कभी-कभी डर का अनुभव भी होता है।
सीरीज की खामियाँ और खूबियाँ:
‘गुड अमेरिकन फैमिली’ की खूबियों की बात करें, तो यह सीरीज काफी मनोरंजक है, जिसने अपने दो एपिसोड से ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है।
बैकग्राउंड म्यूजिक माहौल को और भी ज्यादा उजागर करने का काम करता है, वहीं दूसरी तरफ सीरीज की सिनेमैटोग्राफी भी जबरदस्त है। बात करें कमियों की, तो इस सीरीज में कहीं-कहीं पर कुछ सीन को बहुत खींचा जा रहा है।हालांकि अभी केवल दो ही एपिसोड आए हैं, जो दर्शकों को खुद से बाँधे रखने में कामयाब रहते हैं।
ओवरऑल रिव्यू:
अगर आप सस्पेंस मिस्ट्री पसंद करते हैं, तो इस वीकेंड पर आप इस सीरीज को देख सकते हैं, जिसमें एक अच्छी कहानी देखने को मिलती है। साथ ही इसे आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं, इसमें कोई भी न्यूडिटी नहीं दिखाई गई है। अभी सीरीज के केवल 2 एपिसोड आए हैं। अगला एपिसोड अगले बुधवार, 26 मार्च 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा।
READ MORE
ranbir kapoor:जाने कौन है आलिया से पहले रणबीर कपूर की पहली पत्नी ?