Court State Vs A Nobody Hindi Dubbed Release:हिंदी डबिंग रिलीजिंग डेट

Court State Vs A Nobody Hindi Dubbed Releaseहिंदी डबिंग रिलीजिंग डेट

Court: State Vs A Nobody:फिल्म ‘नानी’ के प्रोडक्शन कंपनी वॉल पोस्टर सिनेमा द्वारा बनाई गई एक तेलुगु फिल्म है, जो 2025 में रिलीज हुई है। कहानी में हमें यहाँ एक लीगल ड्रामा देखने को मिलता है। राम जगदीश की यह पहली डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म की प्लानिंग करने में इन्हें डेढ़ साल का वक्त लगा। इसके बाद कहानी को लिखने में लगभग 6 महीने का समय लग गया था।

इन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहली ही फिल्म से यह साबित कर दिया कि नानी ने इन पर भरोसा करके कुछ गलत नहीं किया था।जगदीश पेशे से एक केमिकल इंजीनियर हैं।इनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।

कोर्ट के मुख्य कलाकारों में प्रियदर्शी पुलिकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी, शिवाजी जैसे और भी कई कलाकार देखने को मिलते हैं।

नानी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 40 करोड़ तक की कमाई की है फिल्म का अनुमानित बजट था आठ करोड़ का,और ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का टैग ले चुकी है। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

नेटफ्लिक्स की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि पहले ही कर दी गई थी कि कोर्ट फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ ही हिंदी डब्ड वर्जन के साथ रिलीज किया जाएगा। जब से यह खबर बाहर निकलकर आई, तब से हिंदी दर्शकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। यह इसलिए क्योंकि कोर्ट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म जल्दी हमें अब नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

हिंदी डबिंग रिलीजिंग डेट:

“कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी” की हिंदी डबिंग की बात की जाए तो इस फिल्म की हिंदी डबिंग स्पेक्ट्रा कम्युनिकेशन स्टूडियो ने की है। यह डबिंग कम्युनिकेशन स्टूडियो मुंबई में नहीं, बल्कि साउथ में बेस्ड है। हम यही आशा करते हैं कि अच्छी हिंदी डबिंग ही सुनने को मिले। स्पेक्ट्रा के द्वारा ही नानी की फिल्म “सूर्या सैटरडे” और “हाय नन्ना” फिल्म की भी हिंदी डबिंग करवाई गई थी।

अब जब इस फिल्म की हिंदी डबिंग पूरी कर ली गई है, तब हिंदी दर्शकों के मन में एक सवाल जरूर आ रहा है कि आखिर नेटफ्लिक्स इसे कब तक स्ट्रीम करने वाला है। तो यहाँ पर हम आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म संभवतः 11 या 12 अप्रैल को “कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी” को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकता है। पर अभी तक नेटफ्लिक्स की ओर से इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

जिस तरह से इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है, इसे देखकर हमें इसके कंटेंट के बारे में किसी भी तरह का कोई डाउट नहीं होना चाहिए। नानी के प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वे मसाला एंटरटेनमेंट फिल्में न होकर कुछ अलग तरह का कंटेंट पेश करती हैं।

read more

क्या सचमुच में यह एक वॉर्स फिल्म है,या म्यूजिक और एडवेंचर के साथ बच्चों के लिए परफेक्ट,यहाँ जानिए

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment