Mr & Mrs Mahi:एक महीने में दो हिट फिल्मे देने वाले महान कलाकार राजकुमार राव फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान एक कामयाब कलाकार की तरह बना चुके है।एक महीने में दो हिट फिल्मे देने की एक बहुत बड़ी उपाधि राजकुमार राव ने अपने नाम की है और इसके पीछे की वजह इस कलाकार की बेहतरीन एक्टिंग है जिसके लोग दीवाने है अपने हर किरदार को बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाते है राजकुमार राव।
इस महीने राजकुमार राव की दो फिल्मे आयी है जिसमें से एक का नाम है श्रीकांथ और दूसरी का नाम है मिस्टर एंड मिसेज माही, ये दोनों ही फिल्मे बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में कि श्रीकांथ फिल्म ने टोटल कितनी कमाई की है बॉक्सऑफिस पर और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का छठे दिन बॉक्सऑफिस पर क्या रहा हाल। आइये जानते है इससे जुड़े आंकड़े।
श्रीकांथ फिल्म टोटल कलेक्शन –
श्रीकांथ फिल्म को रिलीज हुए आज 26 दिन हो चुके है और फिल्म ने अब तक लगभग 45 करोड़ की कमाई कर ली है।आइये जानते है डे वाइज फिल्म ने कितनी कमाई की है और ये फिल्म हिट फिल्म की श्रेणी में आपायेगी या नहीं।
भारतीय बॉक्सऑफिस पर श्रीकांथ फिल्म ने पहले दिन पर 2.25 करोड़ की कमाई की थी
और दूसरे दिन 4.2 करोड़ की तीसरे दिन 5.25 करोड़ और चौथे दिन 1.64 करोड़।इस प्रकार पहले एक हफ्ते में 17.85 करोड़ की कमाई इस फिल्म ने की थी। बात करें अगर दूसरे हफ्ते की तो 13.65 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया और तीसरे हफ्ते में 8.9 करोड़ का कलेक्शन किया और इस हफ्ते 3.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ है इस प्रकार अब तक टोटल 44 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन करने में फिल्म कामयाब रही है।
मिस्टर एंड मिसेज माही डे 6 कलेक्शन –
मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की शुरुआत 6.75 करोड़ से हुई थी जो दूसरे दिन 4.6 करोड़ पर पहुंच गयी थी।तीसरे दिन का कलेक्शन संडे के करण बढ़ कर 5.5 करोड़ पर पहुंच गया था और चौथे दिन 2.15 करोड़ पर रुका।बात करें अगर पांचवे दिन के कलेक्शन की तो 1.85 करोड़ पहुंच चुका है जो बहुत जल्द श्रीकांथ के लेवल तक पहुंच जायेगा क्यूंकि फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में 21.18 करोड़ की कमाई कर ली है जिसकी पुष्टि धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से की गयी है।
Eric Mini Series Review A psychological mysterious thriller drama