बॉलीवुड स्टार किड्स और प्लास्टिक सर्जरी का सच जानकर हैरान रह जाओगे

insane bollywood plastic surgery trendsअभी हाल ही में कुछ मशहूर नाम जो चर्चा में है,की इन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।यह सभी बड़े-बड़े घरों से निकल कर आने वाले स्टार किड्स, इन सभी स्टार किड्स को बॉलीवुड में डेब्यू करना है,18 से 20 साल की उम्र में ही। यह प्लास्टिक सर्जरी सिर्फ स्टार किड्स ही नहीं करवा रहे है इनके इलावा बहुत से ऐसे कलाकार है जो ये कर रहे है।

insane bollywood plastic surgery trends:अभी हाल ही में कुछ मशहूर नाम जो चर्चा में है,की इन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।यह सभी बड़े-बड़े घरों से निकल कर आने वाले स्टार किड्स, इन सभी स्टार किड्स को बॉलीवुड में डेब्यू करना है,18 से 20 साल की उम्र में ही। यह प्लास्टिक सर्जरी सिर्फ स्टार किड्स ही नहीं करवा रहे है इनके इलावा बहुत से ऐसे कलाकार है जो ये कर रहे है।

1-रीवा अरोड़ा

रीवा अरोड़ा बॉलीवुड की एक मॉडल और एक्टर है। रीवा ने बहुत ही छोटी सी उम्र में इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार में काम किया था यह छावा में भी दिखायी दी थी। रीवा अभी सिर्फ 18 वर्ष की है पर पिछले कुछ सालों में इनके चेहरे में जो बदलाव देखने को मिले है वो काफी चौंकाने वाले है। यह बदलाव 15 साल की आयु से इनके चेहरे पर देखे जा रहे है और यह अभी सिर्फ 19 साल की है।

2 -राशा थडानी

राशा थडानी रवीना टंडन की बेटी है जिनकी उम्र है बस 20 वर्ष की इन्होंने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है।

भारत में बढ़ता कॉस्मेटिक सर्जरी का बाजार

भारत में कॉस्मेटिक सर्जरी हर साल 10-12% की दर से बढ़ रहा है। पहले यह सिर्फ बड़े-बड़े स्टार किड्स करवाते थे,पर अब जब से सोशल मीडिया का क्रेज़ बढ़ा है तब से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में तेज़ी के साथ कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की चाह बढ़ती दिखी है।

भारत की अगर विदेश से तुलना की जाये तो यहाँ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने में 50 से 70 % कम खर्चा आता है।इसी को देखते हुए बहुत से विदेशी भी भारत में कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए आने लगे है।

कहा से इंस्पायर हो रहा है यूथ

चौंकाने वाली खबर ये है की हमारी यूथ सबसे ज्यादा इंस्पायर होती है, इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से,जिसमें बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया भी शामिल है। राजकुमार राव,टाइगर श्रॉफ हो या खुशी कपूर इन सब ने खुल के बाद की फेस सर्जरी के बारे में जहाँ पहले की पहली की अभिनेत्री तीस से चालीस साल में ये सब करवाती थी वही अब 18 साल की यंग आयु में ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने के लिए फेस सर्जरी का सहारा लेने लगी है।

क्या ज़रूरी है प्लास्टिक सर्जरी

ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता इन सब ने बिना प्लास्टिक सर्जरी के ही विश्व सुंदरी का खिताब हासिल किया अब आते है माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे , काजोल, ये वो अभिनेत्री है जिन्होंने बहुत कम आयु में बिना प्लास्टिक सर्जरी बॉलीवुड में इंट्री ली और सक्सेस भी रही।

आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, अनुष्का शर्मा इन तीनों अभिनेत्री ने बिना प्लास्टिक सर्जरी के बहुत कम उम्र से फिल्मों में कदम रखा और सक्सेस भी रही। वही अगर बात करें जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर इन तीनों अभिनेत्री ने अपने आधे से ज्यादा चेहरे को प्लास्टिक सर्जरी करवाया है। शनाया कपूर और न्यासा देवगन यह दोनो तो इन सब में अव्वल नंबर पर है।

ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, तब्बू, करिश्मा कपूर सुष्मिता सेन इन सब ने सर्जरी करवाई है पर उम्र के एक पड़ाव के आने के बाद इंडस्ट्री में बने रहने के लिए न की अपनी पहली फिल्म से ही। यह दस से बारह सालों में एक नया ट्रेंड सा चल गया है फेस सर्जरी का।

कितने महंगा है सर्जिकल नॉन सर्जिकल कॉस्मेटिक प्रोसीजर

बॉटॉक्स इंजेक्शन (Botox Injection)

ये नॉन सर्जिकल है यह चेहरे की झुर्रियों को खत्म करने के लिए किया जाता है जिसका प्राइस है 5000 से 25000 तक पर सेशन

डर्मल फिलर्स (Dermal Fillers)

यह नॉन सर्जिकल है जो की चेहरे की झुर्रियों को कम करता है होट के शेप को बढ़ता है चेहरे को सही आकार देता है। जिसकी कीमत है 15 हज़ार से 30 हज़ार पर सिरिंज।

IV ड्रिप ट्रीटमेंट

इसका इस्तेमाल त्वचा को चमकाने में किया जाता है जिसकी नॉर्मल कॉस्ट 6 हज़ार से 40 हज़ार की है।

केमिकल पील्स (Chemical Peels)

यह त्वचा की ऊपरी निर्जीव परत को खत्म करके चमकदार जवान बनाता है जिसका खर्चा आता है 2500 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक।

स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट (Skin Whitening Treatment)

इसका इस्तेमाल भी त्वचा को गोरा करने के लिए किया जाता है। जिसको करने में लगभग 1800 से 10000 हज़ार तक का खर्चा आता है।

रीवा अरोड़ा का केस

रीवा अरोड़ा मॉडल, अभिनेत्री, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, रीवा अरोड़ा वो डार्क चेहरा है नॉन सर्जिकल या सर्जिकल कॉस्मेटिक सर्जरी का जिनका चेहरा तीन से चार से हर साल बदलता जा रहा है।

रीवा की आयु अभी 18 साल की है तो क्या ये 14 से 15 वर्ष से ही यह प्रोसीजर करवा रही है। अब रीवा ने नॉन सर्जिकल या सर्जिकल कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है इससे फर्क नहीं पड़ता पर फर्क ये पड़ता है के इतनी कम आयु में यह सब कराना कितना ठीक है।

मुहाँसों के गहरे निशान के लिए 16 साल की उम्र में अगर घर वाले परमिशन देते है तो कुछ ट्रीटमेंट किये जा सकते है 16 साल की उम्र में त्वचा का विकास हो रहा होता है डॉक्टर कभी नहीं कहते के इस उम्र में नॉन सर्जिकल या सर्जिकल कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई जाए।

किन अभिनेत्री का हुआ चेहरा खराब नॉन सर्जिकल या सर्जिकल कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बाद

वाणी कपूर, राखी सावंत, मिनिषा लांबा, आएशा टाकिया,कोएना मित्रा इन सभी अभिनेत्री का एक उम्र के बाद चेहरा खराब होने लगा है।

नए जनरेशन की वो अभिनेत्री जिन्होंने नॉन सर्जिकल या सर्जिकल कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है

खुशी कपूर
राशा थडानी
न्यासा देवगन
शनाया कपूर
सुहाना खान
रीवा अरोड़ा
राजकुमार राव

READ MORE

Bromance Review:दो भाइयों की मज़ेदार,रहयमयी कहानी

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment