Eric Mini Series:नेटफ्लिक्स पर एक बहुत ही इंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग सीरीज रिलीज हुई है जिसका नाम है एरिक।आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस सीरीज से जुड़ी जानकारी लेकर आये है के आपको ये कहानी क्यों देखनी चाहिए कैसा एक्सपीरियंस आपको मिलने वाला है इस सीरीज को देखने के बाद, किस टॉपिक पर कहानी को आगे बढ़ाया गया है आदि। आइये जानते है इस मिनी सीरीज के बारे में जो नेटफ्लिक्स पर आपको देखने को मिल जाएगी।
ये एक ऐसी कहानी है जो आपके इंट्रेस्ट को लास्ट तक बांधे रहेगी और इसकी शुरुआत एक डॉक्टर से होती है। इस पूरी कहानी को जानने के लिए आपको अपने कीमती समय में से सिर्फ 6 एपिसोड देखने का समय निकालना होगा जो आपको पूरी कहानी समझने के लिए काफी है और आप सिर्फ एक दिन में ही पूरी कहानी को एक साथ बैठ कर एन्जॉय कर सकते है ।
ये एक मिस्ट्री से भरी हुई साइकोलॉजिकल कहानी है जिसमें आपको 1980s के समय की कहानी विल्सन नाम के एक करैक्टर के जरिये दिखाई गयी है जो एक बहुत ही बेहतरीन कोशिश है। विल्सन आपको एक पपेट शो चलाने वाला बंदा दिखाया गया है जिसके निजी जीवन में बहुत उतार चढ़ाओ चल रहा है और इसी बीच इसका बेटा जिसका नाम है ऐडगर एरिक नाम के एक करैक्टर को याद करते हुए दिखाया गया है।
उस टाइम तो विल्सन अपने बेटे की बात पर जादा ध्यान नहीं देता है लेकिन अचानक से विल्सन का बेटा रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है और विल्सन पूरी तरह से हर मैन लेता है फिर उसे अचानक से अपने बेटे के द्वारा सजेस्ट किया हुआ करैक्टर एरिक यादव आता है
और वो सोचता है के शायद इसे अपने पपेट शो में दिखाने से उसका बेटा वापस आजाये।आगे क्या होता है, क्या विल्सन का बेटा वापस आएगा या कहानी कोई और नया मोड लेगी जानने के लिए आपको ये सीरीज ज़रूर देखनी चाहिए। एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी है।
सीरीज की कहानी में आपको कोई नयापन तो देखने को नहीं मिलेगा लेकिन जिस तरह कहानी को नरेट किया गया है एक के बाद एक लेयर वो इस शो को काफी इंगेजिंग बनाती है।किसी भी तरह का ज़बरदस्ती वाला कोई भी कॉन्टेन्ट नहीं डाला गया है।
सीरीज को देख कर आपको इसपर की गयी मेहनत साफ दिखने वाली है क्यूंकि 80s की टाइम लाइन के अकॉर्डिंग कॉसट्यूम, लोकेशन सब कुछ एक दम परफेक्ट लगेगा देखने में उसके साथ सीरीज की डबिंग पर भी अच्छा काम किया गया है।
सीरीज फैमिली फ्रेंडली तो नहीं है क्यूंकि ये एक ए रेटेड सीरीज है लेकिन है आप इसे दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते है।इसकी रेटिंग की बात करें तो मेरी तरफ से 10 में से 7 स्टार्स इस सीरीज को मिलते है।
Welcome To The Jungle: The Role Of Sanjay Dutt Is Replaced By Sunil Shetty