Bionic Brazilian Drama Review: फैमिली, स्पोर्ट और क्राइम को मिलाकर साइंस फिक्शन ड्रामा बनाने की बेहतरीन कोशिश

Bionic Brazilian Drama Review

Bionic Brazilian Drama दोस्तों नेटफ्लिक्स पर एक ब्राज़ीलियन ड्रामा 29 मई 2024 को रिलीज हुआ है जिसे देखने के बाद आपके लिए इसका रिव्यु आज इस आर्टिकल में दिया जा रहा है कि क्या इस ड्रामा की खासियत है,किस तरह की कहानी इसमें दिखाई गयी है और कितना टाइम आपको इसे देखने के लिए चाहिए इन सबसे जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।


बायोनिक एक साइंस फिक्शन पर आधारित कहानी है जिसे आपके सामने खेल, एक्शन, क्राइम, फैमिली आदि से जोड़कर दिखाने की एक बहुत ही अच्छी कोशिश की गयी है।लेकिन क्या मेकर्स की ये कोशिश आपको उस लेवल का मजा दे पाती है या नहीं ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।

ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाली है जिसे देखने के लिए आपको अपने बिजी शेडूल में से दो घंटे का समय निकालना होगा। फिल्म की कहानी तो अच्छी है लेकिन बीच बीच में कुछ एडल्ट सीन्स भी डालें गए है तो आप इसे फैमिली फ्रेंडली जोन में नहीं रख सकते है।

कहानी को 2035 में घटते हुए दिखाया जा रहा है जिसमें दो बहने जो अथलेटिक्स में है दिखाया गया है के किस तरह से बायोनिक पद्धति के प्रभाव से गुज़रती है।इस फिल्म में बायोनिक का मतलब एक ऐसी तकनीक से है जिसके आने से अथलेटिक्स या आप कह सकते है कि स्पोर्ट्स लाइन में रनिंग का जो गेम है उसे पूरी तरह से बदल दिया है।

अगर किसी खिलाड़ी का हाथ टूट जाता है या कट जाता है या कोई भी डिसेबिलिटी है तो उसे एक तरह का रोबोटिक बॉडी पार्ट दे दिया जाता है जो उसकी कमी को शक्ति में बदल देता है।इस पूरी तकनीक को इस फिल्म में बायो सिंथेटिक मेथड कहा गया है और इसी तकनीक के नाम पर इस फिल्म का नाम बायोनिक रखा गया है।

इस फिल्म कि कहानी दोनों बहनो के साथ ही आगे बढ़ती है इस टेक्निक की वजह से दोनों बहनें एक तरह के क्राइम में फंस जाति है और पूरी फैमिली के सामने एक बड़ी चुनौती ख़डी हो जाती है।

आखिर ऐसा क्या होता है और क्या वो चुनौतियाँ है जिसका सामना पूरी फैमिली को करना पड़ा जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।

एक अच्छी कोशिश की गयी है एक अच्छी फिल्म बनाने की लेकिन आपको थोड़ी सी कमी महसूस होगी और वो है फिल्म किसी एक पॉइंट पर रफ्तार न पकड़ पाना। फिल्म में स्पोर्ट्स, फैमिली और क्राइम तीनों चीज़ो को लिया गया है लेकिन जब एक पर फोकस किया जाता है

तो बाकी के दो पॉइंट को बिकुल नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है जो इस फिल्म की कमी है आप किसी एक पॉइंट से खुद को जोड़ने की कमी महसूस करेंगे। जबकि एक्टर्स की एक्टिंग एक दम हाई लेवल की है लेकिन थोड़ी सी कमी स्क्रिप्ट के नरेशन में आपको मिलने वाली है।

अगर आप साइंस फिक्शन में इंटरेस्ट रखते है तो ये फिल्म आप को देखनी चाहिए लेकिन बहुत जादा एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं।इस फिल्म को मेरी तरफ से 6.5 पॉइंट आउट ऑफ 10। कुल मिलाकर एक अच्छी फिल्म है बायोसिंथेटिक टेक्निक से जुड़ी जानकारी को पाने के लिए।

Influenza Zombie Queen of tears The 8 Ship Viewership Korean Drama

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment