Influenza Zombie Queen of tears The 8 Ship Viewership Korean Drama

Influenza Zombie Queen of tears The 8 Ship Viewership Korean Drama

अंकण्ट्रोलएबली फोंड के बाद अब बारी है इंफ़्लूएंजा की। कोरियन ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए आज इस आर्टिकल में बेहतरीन ड्रामा की लिस्ट लेकर आये है जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए।

ऑल द लव यू विश फॉर –

अगर आप के ड्रामा देखने के शौकीन है तो कोरिया के मशहूर और टैलेंटेड एक्टर्स किम वो बिन और बे सूजे की लास्ट रिलीज शो अनकंट्रोलेबली फोंड ज़रूर देखा होगा जिसे हिंदी में डब किया गया था।इस बेहतरीन ड्रामा को देखने के बाद से ही फैन्स को इस जोड़ी को फिरसे देखने का इंतज़ार बहुत जादा बेसबरी से था जो अब खत्म हो चुका है।

बहुत जल्द आपको ऑल द लव यू विश फॉर नाम के के ड्रामा में ये प्यारी जोड़ी देखने को मिलने वाली है जिसको बनाने का काम शुरू हो गया है। इस ड्रामा को नेटफ्लिक्स के द्वारा बनाया जा रहा है।ये एक ओरिजिनल नेटफ्लिक्स सीरीज होने वाली है जब भी रिलीज होगी तो आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।एक दम हाई क्वालिटी की ये सीरीज बनाई जा रही है।

क्वीन ऑफ टीयर्स 2-

जिन लोगों ने क्वीन ऑफ टीर्स का पहला पार्ट देखा है उन्हें इसके दूसरे पार्ट का इंतजार बहुत ही बेसबरी से था और अन फैन्स के लिए एक खुशखबरी निकल कर सामने आयी है। जब क्वीन ऑफ टीयर्स की सक्सेस पार्टी चल रही थी तभी मेकर्स ने इसके अगले पार्ट की बात बोल दी थी जो अब सच हो गयी है और अगले साल 2025 तक आने वाले शोज में से एक होगा।

द 8 शो की 4.8 मिलियन व्यूवरशिप –

के ड्रामा के बेहतरीन शोज में से एक है द 8 शो जिसकी व्यूवरशिप ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। 4.8 मिलियन के व्यूवरशिप के साथ ये कोरियन ड्रामा टॉप पर अपनी पोजीशन बनाये हुए है।इस शो की कहानी 8 एपिसोड में पूरी होती दिखाई देगी जिसमें आठ मंज़िला एक गुप्त इमारत में फसे आठ लोगों की रोमांचक कहानी दिखाई गयी है।एक बेहतरीन शो है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आपको ज़रूर देखना चाहिए।

स्वीट होम सीजन 3-

दर्शकों को स्वीट होम सीरीज को देखने के बाद इसके सीजन 3 का इंतज़ार भी बेसबरी से है और लोग जानना चाहते है की इसका सीजन 3 कब रिलीज किया जायेगा तो आपको बता दे कि इसके लिए आपको बहुत जादा इंतज़ार नहीं करना होगा अब से केवल एक या फिर दो महीने के बाद हिंदी डब में इस ड्रामा का सीजन 3 देखने को मिल जायेगा।

Pushpa 2 Actor Suffering From ADHD: पुष्पा 2 के विलेन का दिमाग हुआ आउट ऑफ़ कंट्रोल

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment