क्यों हुई थलापति विजय पर एफआईआर

Why was an FIR filed against Thalapathy Vijay

Why was an FIR filed against Thalapathy Vijay:थलापति विजय ने जैसे ही इफ्तार पार्टी करवाई लोगों को ऐसा लगने लगा कि वो पॉलिटिक्स के लिए ड्रामा कर रहे हैं और मुसलमानों को लुभाने के लिए ये सब दिखावा हैं पर इस इफ्तार पार्टी के बाद मीडिया में एक खबर चली कि विजय पर एफआईआर की गई है आइए जानते हैं क्यों और किसने की एफआईआर।

आखिर किसने की थी थलापति विजय पर एफआईआर

थलापति विजय ने रोजा इफ्तार पार्टी दी कुछ लोगों को यह बात इसलिए चुभी क्योंकि इस इफ्तार पार्टी के बाद मुसलमान विजय के साथ दिखे जिसका सीधा असर इनकी पार्टी को होने वाला है जो कि 2026 में राजनीति में सक्रिय होने वाली है।

विजय पर तमिलनाडु की सुन्नत जमात ने एफआईआर की है इसकी वजह यह है कि कुछ समय पहले थलापति विजय ने इफ्तार पार्टी दी थी और साथ ही इमाम के साथ नमाज भी अदा की चेन्नई में मुस्लिमों के साथ इफ्तार करने के बाद विजय को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था

अब जो खबर निकल कर आई उससे पता लगा कि सुन्नत जमात के सैयद गोस ने इनपर एफआईआर कर दी यहाँ पर गोस का ये कहना है कि विजय ने मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया गया है कि इस इफ्तार पार्टी के दिन विजय ने खुद भी रोजा रखा था

यही वजह रही कि इन्होंने मुस्लिमों के साथ रोजा खोला और रोजे की दुआ के साथ नमाज भी अदा की थी अब जब विजय की एफआईआर हो गई तब इनके साथ बहुत से इनके मुस्लिम फैन खड़े दिख रहे हैं और इनका ये मानना है कि बेवजह ही यह एफआईआर करवाई गई है

जिन लोगों को ऐसा लग रहा है कि विजय ने पहली बार रोजा इफ्तार करवाया है वो गलत हैं इससे पहले भी विजय ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है जिसमें इनके हिन्दू मुस्लिम सभी फैन शामिल होते आए हैं

पर इस बार विजय को 2026 में होने वाले इलेक्शन को लेकर फंसाया जा रहा है

READ MORE

Aachari baa: अचार के जैसे खट्टे मीठे रिश्तो के साथ आ गई नीना गुप्ता अपनी फ़िल्म अचारी बा ले कर

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment