एक बेटी के पिता का संघर्ष दर्शाती अभिषेक की बी हैप्पी

father daughter bond be happy movie remo dsouza

father daughter bond be happy movie remo dsouza:रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ में मुख्य कलाकार के रूप में अभिषेक बच्चन नोरा फतेही,जॉनी लीवर,हरलीन सेठी देखने को मिलेंगे।

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को सिर्फ ओटीटी के लिए ही बनाया गया है यह फिल्म हमें सिनेमा में रिलीज होते नजर नहीं आएगी। बी हैप्पी को रेमो डिसूजा ने बनाया है तो जाहिर सी बात है के यह एक डांस ड्रामा फिल्म होगी।

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म का मुंबई में एक रिलीज के एक दिन पहले ही स्क्रीनिंग किया गया था जहा दर्शकों और समीक्षकों का फिल्म के प्रति अच्छा रिस्पॉन्स निकल कर आ रहा है।अभिषेक बच्चन के काम की सराहना की गयी तो वही नोरा फतेही को कम डायलॉग देने की बात भी सुनने को आयी।

14 मार्च से बी हैप्पी को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना है मतलब के 13 की रात में जैसे ही 12 बजेंगे आपको यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

क्या है फिल्म में खास

अभिषेक एक मिडिल क्लास इंसान के रूप में पेश किये गए है,जो की एक सिंगल पिता है,इनकी तलाक हो चुकी है और एक छोटी बेटी जो अब अभिषेक के साथ ही रहती है।

अभिषेक इसकी परवरिश अच्छे से कर रहे है,बेटी का सपना है डांसर बनने का, और डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेने का, अभिषेक एक आम इंसान की तरह अपनी जिंदगी की चुनौतियों से लड़ रहे है। मेकर ने फिल्म का पूरा फोकस बाप बेटी के रिश्ते पर रखा है।

जहां एक बाप अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए किन-किन चुनौतियों का सामना करता है यह सब भावात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। नोरा फतेही यहाँ एक डांसर,ट्रेनर,कोरियोग्राफर के कैरेक्टर में है जो अभिषेक की बेटी को ट्रेंड करती है,डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए अगर आप एक बेटी के पिता है,तब शायद बहुत अच्छे से अभिषेक की इस फिल्म से कनेक्ट होने वाले है।

बी हैप्पी का बहुत अधिक प्रमोशन तो नहीं करवाया गया है शायद जिसकी एक वजह यह है के इसे सीधे ओटीटी पर ही रिलीज किया गया है ।

READ MORE

सिर्फ 3 करोड़ के बजट में बनी 7.8 रेटिंग वाली पोनमैन हिंदी में यहाँ देखें

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts