मुस्लिमों के बारे में थलापति विजय, संजय दत्त,अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर की राय

Muslim Views By Bollywood Actors

Muslim Views By Bollywood Actors:थलापति का एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वो रमज़ान की इफ्तार पार्टी करवाते नज़र आ रहे हैं और साथ ही इन्होंने इस इफ्तार पार्टी के बाद नमाज़ भी अदा की।

इस वजह से विजय थलापति कुछ लोगों की आँखों में खटकने लगे। साउथ के साथ बहुत से हिंदी एक्टर भी ऐसे हैं जिन्होंने इफ्तार पार्टी की या किसी और के बुलावे पर गए, तब इन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

बॉलीवुड एक्टरों की मुस्लिमों के प्रति राय

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जहाँ वो यह कहते दिख रहे हैं कि मैंने कई महीने मुस्लिमों के साथ गुज़ारे हैं। पर इन्हें हिन्दू और मुस्लिम में किसी भी तरह का कोई फर्क देखने को नहीं मिला।

थलापति विजय

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विजय ने इफ्तार पार्टी दी। इससे पहले भी वो कई बार इफ्तार पार्टी करवा चुके हैं पर ट्रोलिंग का शिकार वो सिर्फ इस बार ही हुए, जहाँ कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि विजय यह सब अपनी पार्टी के लिए कर रहे हैं जो कि 2026 के इलेक्शन में अपने कैंडिडेट उतारने वाली है।

संजय दत्त

संजय दत्त ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था,कि पहले वो मुसलमानों के बारे में गलत राय रखते थे पर जब वो जेल गए, जेल जाने के बाद उन्हें वहाँ सिर्फ पानी वाली दाल ही खाने को मिलती थी।

पर जब रमज़ान होते थे, तब मुस्लिम कैदियों के लिए सहरी का इंतज़ाम किया जाता था। सहरी में उन्हें गर्म चाय और नाश्ता मिलता था। इनके साथ के कैदी जो कि मुस्लिम थे, वो इन्हें रात में उठाकर गर्म चाय पिलाया करते थे। तब से इनका मुस्लिमों को देखने का नज़रिया बदल गया।

नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने भी अपने इंटरव्यू में एक बात कही। इन्होंने कहा कि मैंने ज़िंदगी के कुछ साल मुसलमानों के मोहल्ले में गुज़ारे और मैंने वहाँ किसी मुस्लिम को बुरा नहीं पाया, जिसके बाद इनके इस बयान की हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय की ओर से सराहना भी की जा रही है।

सभी धर्मों की इज़्ज़त करनी चाहिए। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

READ MORE

वो इस दुनिया में है ही नहीं जिससे वो बात किया करती थी?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment