वो इस दुनिया में है ही नहीं जिससे वो बात किया करती थी?

A Tale of Two Sisters

A Tale of Two Sisters Hindi Dubbed:ए टेल ऑफ टू सिस्टर्स को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है, वो भी हिंदी डबिंग के साथ। इस फिल्म का इंतज़ार हिंदी दर्शकों को बहुत टाइम से था। आइए जानते हैं कैसी है ए टेल ऑफ टू सिस्टर्स और क्यों इसका इंतज़ार किया जा रहा था।

IMDB पर ए टेल ऑफ टू सिस्टर्स को 7.1 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म आई थी 2003 में। बात शुरू होती है वर्ष 2000 से जब हॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के रीमेक बनाने की धुन सवार हुई।

फिर अब वो चाहे जापानी हॉरर फिल्म हो या चाइना हॉरर फिल्म और एक ही तरह की फिल्में किसी भी इंडस्ट्री में बनने लगती हैं, तब ज़्यादा तर फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। पर हॉलीवुड ने ए टेल ऑफ टू सिस्टर्स का रीमेक बनाया “द अनइन्वाइटेड”, यह फिल्म भी ए टेल ऑफ टू सिस्टर्स की तरह ही दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

कहानी

यह कहानी दो बहनों पर आधारित है। फिल्म की शुरुआत में बड़ी बहन मेंटल हॉस्पिटल से ठीक होकर वापस अपने घर आती है। इसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है।

यह अपनी छोटी बहन को बहुत प्यार करती है और दोनों बहने साथ में रहती है। इनके प्रति सौतेली माँ का रवैया बहुत खराब होता है। फिर अचानक से घर में कुछ अजीब-सी आवाज़ें सुनाई देने लगती हैं, जो बहुत डरावनी हैं।इसके सपने में इसकी माँ आती है और वो इससे कुछ कहना चाह रही है।

तब ये एक नॉर्मल घर से भूतिया घर बन जाता है। ये डरावने सपने इसकी सौतेली माँ को भी सोने नहीं देते थे। बड़ी और छोटी बहन दोनों खौफ के साये में दिन बिता रही हैं पर कहानी का ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन बड़ी बहन अपने पिता को सब कुछ बताती है,और कहती है कि यह सब उसकी सौतेली माँ कर रही है।

तब इसके पिता इससे ऐसा कुछ बताते हैं, जो रोंगटे खड़े करने वाला है जब बड़ी बहन पता लगता है के जिससे वो बात करती थी वो इस दुनिया से कब की जा चुकी है।

READ MORE

नेटफ्लिक्स पर 12 से 15 मार्च तक आने वाली फिल्में और वेबसीरीज़

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment