chal mera putt 2 3 ott release date chaupal tv part 4 update:चल मेरा पुत्त 1 2019 में रिलीज़ की गयी थी यह एक पंजाबी फिल्म थी जिसमे हमें भारतीय कलाकार अमरिंदर गिल,सिमी चाहल के साथ-साथ पाकिस्तानी कलाकार इफ्तिखार ठाकुर,अकरम उदास,नासिर चिन्योटीके जैसे भी कुछ कलाकार देखने को मिले थे। चल मेरा पुत्त 1 की सफलता के बाद इसका पार्ट 2 और 3 भी रिलीज़ हुआ।
चल मेरा पुत्त 1 को रिलीज़ के बाद प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया था पर इसके पार्ट 2 और पार्ट 3 को अभी तक किसी भी ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया गया । पर अब फाइनली काफी इंतज़ार के बाद चल मेरा पुत्त का पार्ट 2 और 3 के ओटीटी रिलीज़ की घोसणा कर दी गयी है आइये जानते है कब और किस ओटीटी पर होगी रिलीज़
चल मेरा पुत्त भाग 2 और 3 रिलीज़ डेट
अमरिंदर गिल और चौपाल की तरफ से इंस्टाग्राम के द्वारा एक अपडेट निकल कर आयी है Rhythm Boyz Entertainment और चौपाल के बीच एक डील हुई है इस डील को देखते हुए यह बात साफ़ हो गयी है के अब हमें चल मेरा पुत्त भाग 2 और 3 के साथ ही अमरिंदर गिल की दो और फिल्म दारु न पिंदा होवे और मित्रा द चलिए ट्रक नी जल्द ही चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होती नज़र आएगी।
चल मेरे पुत्त 4 अपडेट
चल मेरे पुत्त 4 की शूटिंग स्टार्ट हो गयी है। इसका निर्देशन जनजोत सिंह के द्वारा किया जा रहा है। इसी साल के अगस्त के महीने में इस फिल्म को रिलीज़ भी कर दिया जायेगा। फिल्म की मुख्य भूमिका में हमें इसके स्टार कास्ट की बात की जाये तो यहाँ एक बार फिर अमरिंदर गिल और सिमी चाहल की जोड़ी एक साथ दिखने वाली है।
इसके साथ ही चल मेरे पुत्त 4 में हमें इफ्तिखार ठाकुर,नासिर चिन्योटी,अकरम उदास भी नज़र आयेगे। इस बार भी हमें यहाँ वही जादू देखने को मिलेगा जो इसकी पिछली तीनो फिल्मो में दिखायी दिया था।
READ MORE
मल्लिका शेरावत करेंगी रोहित शेट्टी के शो मे स्टंट, टीवी पर आज़माएंगी किस्मत