Top 4 Tamil Upcoming Movies:तमिल मूवी को लेकर भारतीय दर्शकों मे क्रेज़ बढ़ता जा रहा है, तमिल सिनेमा दर्शकों को एक से बढकर एक फ़िल्म दे रहा है चाहे वो महाराजा हो, इंडियन 2 हो, ब्लडी ब्लॉगर हो या फिर आमरन सब एक से बढकर एक फिल्मे है और अब दर्शकों को तमिल सिनेमा से 2025-2026 मे और भी कई फिल्मे मिलने वाली है।
टेस्ट:
एस शशिकांत के निर्देशन मे बनी टेस्ट एक तमिल भाषा की स्पोर्ट ड्रामा फ़िल्म है जिसमे आऱ माधवन और सिद्धार्थ का दमदार किरदार दिखेगा वहीँ दूसरी तरफ नयनतारा और मीरा जैस्मिन अपने अभिनय से फ़िल्म मे चार चाँद लगाएंगी।
यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी जिसका ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है और ट्रेलर से दर्शकों मे फ़िल्म को लेकर उत्सुकता नज़र आ रहीं है रिश्तो के बीच उलझने और लक्ष्य को प्राप्त करने की चाह लेकर आ रहीं टेस्ट मूवी खासकर स्पोर्ट ड्रामा लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन बनने वाली है।
रक्काई:
टेस्ट मूवी के साथ साथ नयनतारा ने रक्काई के लिए भी कमर कस ली है इस फ़िल्म मे नयनतारा एक बहादुर माँ का दमदार किरदार निभाने वाली है फ़िल्म का निर्देशन देब्यूटेंट सेंथिल नल्लासामी ने किया है।
यह तमिल भाषा की एक्शन ड्रामा फ़िल्म है जो एक हाई बजट की ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म होने वाली है जिसमे नयन तारा अपने रूद्र अवतार से दर्शकों को प्रभावित करने वाली है।
इस फ़िल्म का एलान फ़िल्म के टाइटल टीज़र से 18 नवंबर को किया गया इसी दिन नयनतारा का जन्मदिन भी होता है।
बाइसन कालामादान:
तमिल आगामी फिल्मो की लिस्ट मे बाइसन का नाम भी शामिल है यह एक स्पोर्ट ड्रामा फ़िल्म है जिसको अपलोज़ एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियो के बैनर तले बनाया जा रहा है,मारी सेल्वराज के निर्देशन मे बनी यह फ़िल्म ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट का वादा करती है।
बात करें फ़िल्म की कास्ट की तो इस फ़िल्म मे ध्रुव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरण लीड रोल मे नज़र आएंगे इसके अलावा फ़िल्म मे लाल, पशुपति, हरी कृष्णा,आज़गाम पेरुमल और राजीशा विजयन भी शामिल है।
रेट्रो:
रेट्रो तमिल भाषा की आगामी फिल्मो मे से एक है जो एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है इस फ़िल्म को स्टोन बेंच क्रिएशन्स और 2डी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है, कार्तिक सुब्बूराज द्वारा लिखित और निर्देशित इस फ़िल्म मे सूर्या और पूजा हेगड़े को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है,
जहाँ एक तरफ पूजा एक टैलेंटेड साउथ एक्ट्रेस है वहीँ दूसरी ओर सूर्या कँगवा और सिंघम जैसी फिल्मो के एक्शन से दर्शकों को दीवाना बना चुके है और इन दोनों का एक साथ इस फ़िल्म मे होना फ़िल्म मे जान डाल सकता है।
READ MORE
Rajinikanth,जेलर 2 की शूटिंग हुई शुरू जानिए कहा हो रही है शूटिंग