21 to 26 may OTT Release:इस हफ्ते 21 मई से 26 मई तक आपको कौन-कौन सी ott रिलीज़ देखने को मिलने वाली है इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी इनफार्मेशन मिलने वाली है।
20 मई
20 मई की अगर बात की जाये तो धवन करेंगे एक शो जो की जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम किया जायेगा जिसमे शिखर धवन बड़े-बड़े सेलिब्रीटी के साथ इंटरव्यू करते हुए नज़र आने वाले है। आप इस शो के एपिसोड को प्रत्येक सोमवार को देख सकते है।
तेलगु फिल्म कृष्णप्पा को भी तेलगु भाषा में प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया है अभी इस फिल्म को हिंदी में नहीं डब किया गया है।
21 मई
21 मई को देखे तो इस दिन हमें कौन-कौन सी वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। बात करते है सबसे पहले एकुआ मैन 2 की जो की एक हॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म का इंतज़ार सभी लोगो को बेसब्री से था अब ये फिल्म आपको जियो सिनेमा पर हिंदी में 21 मई से देखने को मिलने वाली है।
द फॉल गाय फिल्म भी आपको 21 मई से वीडियो ऑन,डिमांड पर देखने को मिलने वाली है।
एंग्री बर्ड मिस्ट्री आयरलैंड ये एक एनिमेटेड फिल्म है इसका सीजन 1 इक्कीस मई से प्राइम विडिओ पर देखने को मिल जायेगा।
22 मई
22 मई को बाई लंदन नाम की एक सीरीज को नेटफिलिक्स पर हिंदी और इंग्लिश में रिलीज़ किया जाना है।
22 मई को ही तटफेस्ट फोर्स आन अर्थ इस फिल्म का सीजन 2 आपको नेटफिलिक्स पर हिंदी और इंग्लिश में देखने को मिलने वाला है।
22 मई को ही एप्पल प्लस पर ट्राइंग नाम की सीरीज का पहला सीजन देखने को मिलने वाला है।
23 मई
23 मई को आपको इन गुड हैंड्स टू ये फिल्म आपको 23 मई से नेटफिलिक्स पर देखने को मिलने वाली है।
23 मई को ही द टेस्ट नाम की एक सीरीज जिसका सीजन ३ हिंदी और इंग्लिश में प्राइम विडिओ पर स्ट्रीम होता हुआ नज़र आने वाला है।
अक्षय कुमार की एक फिल्म आयी थी मिशन रानी गंज आप इस फिल्म को पहली बार टीवी पर प्रीमियर किया जाने वाला है ये फिल्म आपको ज़ी सिनेमा पर 23 मई को ही रात के 8 बजे टेलीकास्ट होती हुई नज़र आएगी।
23 मई को ही रामाराव आन ड्यूटी जो की एक साउथ फिल्म है इस फिल्म को सोनी मेक्स पर दिखाया जाने वाला है।
द ब्लू एनजल फिल्म भी आपको 23 मई को प्राइम विडिओ पर हिंदी में देखने को मिलने वाली है।
24 मई
24 मई को आपको एटलस नाम की फिल्म हिंदी में नेटफिलिक्स पर देखने को मिलने वाली है
द बीच बॉय ये फिल्म भी आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 24 मई से देखने को मिलने वाली है।
24 मई को जुरासिक वर्ड नाम की एक एनिमेटेड फिल्म हिंदी में आपको नेटफिलिक्स पर देखने को मिलने वाली है।
माई ओनी गर्ल ये एनिमेटेड फिल्म है जो की आपको हिंदी और इंग्लिश में 24 मई को नेटफिलिक्स पर हिंदी में देखने को मिलने वाली है।
इसी दिन पर क्रू फिल्म भी नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम होती हुई नज़र आएगी।
वांटेड मैंन फिल्म 24 मई को ही लायंसगेट के ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती हुई नज़र आएगी।
अगली फिल्म का नाम है सिविल वार ये फिल्म भी आपको प्राइम विडिओ पर वीडियो ओं डिमांड पर देखने को मिल जायगी।
24 मई को ही सवतंत्र वीर सावरकर फिल्म आपको ज़ी 5 पर रिलीज़ होते हुए नज़र आएगी
द ऑप्टीमिस्ट का सीजन एक आपको हिंदी और इंग्लिश में प्ले फिलिक्स पर देखने को मिलेगा।
मिसिंग हॉलीवुड फिल्म आपको सोनी लिव पर देखने को मिल जाएगी हिंदी और इंग्लिश में।
जमुना पार नाम की एक सिरीज भी आपको मिनी टीवी पर 24 मई को देखने को मिलने वाली है।
24 मई को आपको जय गणेश नाम की मलयालम फिल्म मनोरमा मेक्स पर मलयालम में ही देखने को मिलेगी।
२6 मई
गणपत फिल्म को आप सोनी मेक्स पर 26 मई को टेलीकास्ट होते हुए देख सकते है।