what is Crazxy New Climax:30 जनवरी 2017 को तनमय भट्ट के शो ए आई बी (AIB) में शाहरुख खान को बुलाया गया था तब शाहरुख खान ने कहा था के आने वाले समय में फिल्मो का क्लाइमेक्स बदल दिया जायेगा,वैसा ही हमें अब 2024,2025 में देखने को मिल रहा है।
जहा पुष्पा में 23 मिनट के सीन को जोड़ कर दोबारा से रिलीज़ किया गया था ,इसके बाद शाहिद कपूर की फिल्म देवा के तीन क्लाइमेक्स शूट किये गए,अब क्रेज़ी फिल्म का,दोबारा से क्लाइमेक्स बदल कर रिलीज़ किया गया है,अब यह कितना सही है और कितना गलत आइये जानते है।
सोहम शाह ने क्रेज़ी का क्लाइमेक्स बदल कर महज़ सात दिनों के भीतर सिनेमा घरो में इसे री रिलीज़ कर दिया।पहले मुझे ऐसा लगा,के इनका ये निर्णय ठीक नही पर जब क्रेज़ी को दोबारा से सिनेमा घर में देखा तब पता लगा के सोहम शाह का यह निर्णय एक दम सटीक है।
इस एंडिंग को देखने के बाद एक दर्शक के तौर पर ऐसा लगता है के इसे पहले ही फिल्म में होना था जो की आसानी से दर्शको को कनेक्ट करता है। अगर आपने क्रेज़ी को सिनेमा में जाकर देखा है और ख़ास कर आप एक बेटी के बाप है तो आपको इसका क्लाइमेक्स इमोशनल दिल को छू लेने वाला लगा होगा।
पर अब फिल्म में जो नया क्लाइमेक्स जोड़ा गया है,इसे देख कर ऐसा लगता है के अब क्रेज़ी पूरी तरह से कम्प्लीट हुई है। यहाँ अब पूरी तरह से नया और एक अच्छा वर्जन निकल कर आया है।
दर्शको की डिमांड पर बदला गया क्लाइमेक्स
दर्शको को ऐसा लग रहा था के जिस तरह से क्रेज़ी फिल्म अपनी रफ़्तार पकड़ कर आगे बढ़ती है उसे देख कर ऐसा लगता है के क्लाइमेक्स को थोड़ा और बेहतर बनाया जा सकता था। फैन ने जैसा कहा सोहम शाह ने क्रेज़ी को दोबारा से नए क्लाइमेक्स के साथ रिलीज़ कर दिया। सोहम शाह का यह मास्टर स्टॉक क्रेज़ी को और भी बेहतर बनाता है।
पहले क्लाइमेक्स से अगर इसकी तुलना की जाए तो यहां भावात्मक गहरायी ज़ादा मज़बूत हुई है। अब अगर आप दोबारा भी इसे देखते है तो यह फिल्मआपको पहले से बिलकुल अलग देखने को मिलेगी है जो एक नया एक्सपीरियंस देगी। इस नए क्लाइमेक्स ने पूरी फिल्म को बदल कर रख दिया।
क्या है क्लाइमेक्स
किसी भी मिस्ट्री सस्पेंस थ्रीलर फिल्म का निष्कर्ष होता है क्लाइमेक्स,क्लाइमेक्स में ही पूरी फिल्म में दिखाए गए ट्विस्ट और टर्न को एक पॉइंट में पेश किया जाता है। क्लाइमेक्स में ही कहानी के छोटे मोटे ट्विस्ट से भरे सीन में छिपी सच्चाई निकल कर हमारे सामने आती है। पता लगता है के कहानी का मेन विलन कौन था असल खलनायक की गुत्थी क्लाइमेक्स में ही सुलझती है। एक अच्छा क्लाइमेक्स किसी भी फिल्म को हिट कराने का दम भरता है।
सस्पेंस मिस्ट्री फिल्मो का,जो सबसे बड़ा ड्रॉ बैक है,वो ये है की अगर एक बार हम इस तरह की फिल्मो को देख लेते है तब दोबारा इन्हे देखने का मन नहीं करता। पर वही एक अच्छी थ्रीलर फिल्म को अगर दोबारा से नये क्लाइमेक्स के साथ रिलीज़ किया जाए तो बात ही अलग होगी।
इन तीन मलयालम फिल्मो का बदला जा चूका है क्लाइमेक्स
रेड वाइन
सलाम बाप्पू के निर्देशन में बनी फिल्म रेड वाइन जिसके मुख्य कलाकारों में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के तीन बेहतरीन हीरे मोहनलाल,फ़हाद फ़ासिल,आसिफ अली शामिल थे। जब लोगो को इसका क्लाइमेक्स समझ नहीं आया तब मेकर ने आसान करके दोबारा से क्लाइमेक्स को शूट किया और फिल्म में जोड़ दिया।
लॉलीपॉप
निर्देशक शफी की फिल्म जिसमे मुख्य कलाकार के रूप में पृथ्वीराज सुकुमारन थे,फिल्म में जयसूर्या एक भूत के कैरेक्टर में होते है अब यह किरदार जब दर्शको को पसंद नहीं आया तब निर्देशक शफी ने इसको एक नया रूप दिया और दोबारा से रिलीज़ कर दिया।
ग्रामाफोन
यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का म्यूज़िकल ड्रामा है,जिसे निर्देशक कमल ने बनाया था और इन्होने इसकी कहानी को भी लिखा। फिल्म रिलीज़ होने के बाद लोगो को हीरो हीरोइन का बिछड़ना बिलकुल भी पसंद नहीं आया तब कमल ने इसके क्लाइमेक्स को बदल दिया।
READ MORE
Baapu 2025:मनोरंजन के साथ,सच्चाई का आईना दिखाती,तेलुगु फिल्म”
The Waking Of A Nation,जलियावाला बाग़ में गठित हंटर कमेटी का सच