Jhanvi Kapoor father wanted her to be a singer but mother wants to be docter

Jhanvi Kapoor father wanted her to be a singer but mother wants to be docter

Jhanvi Kapoor :जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी है जो खुद भी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के रूप में भारतीय सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना चुकी है और कई फ़िल्में इंडस्ट्री के नाम की है।

जी हाँ हम बात करने जा रहे है श्री देवी और इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्म मेकर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर के जीवन से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में।


अक्सर हममे से सभी लोग अपने करियर के लिए उसी क्षेत्र को चुनते है जिसमें हमे देखने का सपना हमारे माँ बाप देखते है लेकिन ये तभी सम्भव होता है जब माँ और बाप दोनों का सपना एक ही हो अगर दोनों के सपने अलग अलग होंगे तो परेशानी ख़डी हो सकती है और बच्चा असमंजस में पड़ जाता है यही हुआ जाह्नवी कपूर के साथ।

जाह्नवी कपूर की माँ श्रीदेवी और पिता बोनी कपूर ने अपनी बेटी के लिए दो अलग अलग सपने देखें थे और शायद यही वजह रही कि जाह्नवी दोनों के सपने को पूरा नहीं कर सकी बल्कि उन्होंने अपने करियर के लिए तीसरी लाइन को चुना और वो एक्टिंग की लाइन थी।

साल 2018 में जाह्नवी कपूर के फिल्मी करियर की पहली फिल्म रिलीज हुई थी और उस फिल्म ने जाह्नवी को एक्टिंग की दुनिया में एक दूसरे लेवल तक पहुंचाने में कामयाबी दिलाई थी ।

इनके करियर की इस फिल्म का नाम था धड़क जिसमें इनके साथ ईशान खटटर लीड रोल में नज़र आये थे और इस फिल्म से ही जाह्नवी को पसंद करने वाले फैन्स की लिस्ट बनना शुरू हो गयी थी जो काफी लम्बी होती जा रही है। एक एक्ट्रेस की तरह जाह्नवी कपूर बहुत ही टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री है जिन्होंने द कारगिल गर्ल,रूही, गुंजन सक्सेना जैसी फ़िल्में की है जो खुद में किसी मास्टर पीस से कम नहीं है।

माँ श्री देवी बेटी को बनाना चाहती थी डॉक्टर –

खुद जानवी कपूर से ये पता चला है की उनकी माँ नहीं चाहती थी की वो फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाये इसके पीछे की वजह फिल्मी दुनिया की चमक धमक के पीछे की एक अलग दुनिया है जिसमें लोगों को सरवाइव करना बहुत मुश्किल काम होता है या फिर कामयाबी मिलना।

श्रीदेवी को लगता था कि उनकी बेटी के लिए इस रंगीन दुनिया में अपना नाम बनाना बहुत मुश्किल होगा क्यूंकि जाह्नवी एक बहुत ही मासूम भोली भाली लडकी थी और उनकी माँ अपनी बेटी के लिए बहुत ही प्रोटेक्टिव नेचर रखती थी

उन्हें नहीं लगता था कि उनकी बेटी इतनी स्ट्रांग और इस तरह हर सिचुएशन में सर्वाइव करने वाली निकलेगी इसी वजह से उनका सोचना था कि जाह्नवी खूब पढ़े लिखें और डॉक्टरी लाइन में एक सिक्योर फ्यूचर बनाये। श्रीदेवी का सपना पूरा करने में कामयाब नहीं रही जाह्नवी कपूर और आखिर बन ही गयी एक बेहतरीन एक्ट्रेस।

पिता बोनी कपूर बनाना चाहते थे सिंगर –

जाह्नवी कपूर का इंटरेस्ट शुरू से ही मॉडलिंग और डांसिंग में था भले ही उनके पिता ने जाह्नवी के लिए एक सिंगर बनने का सपना देखा हो लेकिन जाह्नवी एक बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस बनकर तयार हुई है उन्होंने अपने बचपन से ही आस पास के वातावरण में सिर्फ और सिर्फ एक्टिंहग को ही देखा और यही वजह थी कि जाह्नवी कपूर ने भी अपने करियर के लिए एक्टिंग को ही चुना और इसमें कामयाबी भी पाई।भले ही पिता ने कुछ और सोच रखा हो लेकिन बेटी ने माता पिता दोनों की इच्छाओं को अधूरा छोड़ दिया है न तो वो एक डॉक्टर बनने में कामयाब हो पाई है और न ही एक सिंगर बन कर तैयार हुई है तो एक एक्टर

Kartam Bhugtam Full Movie Review in hindi

Rate this post

Authors

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment