Mickey 17 Movie review hindi:मिकी 17,2025 की एक कोरियन साइंस फिक्शन ब्लेक कॉमेडी फिल्म है। निर्देशक बोंग जून-हो की इस फिल्म के मेन लीड में हमें रॉबर्ट पैटिंसन,नाओमी एकी,स्टीवन येउन जैसे कलाकार देखने को मिलते है। ‘वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स’ 7 मार्च को इस फिल्म को रिलीज़ कर देंगे। हमारी टीम ने तो इसे प्रीमियर में ही देख लिया है तो आइये जानते है क्या है फिल्म की कहानी।
What's it feel like to die? From director Bong Joon Ho, comes Mickey 17 – only in theaters January 31, 2025. #Mickey17 pic.twitter.com/C3mRquxllY
— Mickey 17 (@Mickey17Movie) September 18, 2024
मिकी 17
कहानी में देखने को मिलता है के फिलहाल यह दुनिया अब इंसानो के रहने के लिए ठीक नहीं है। इंसानो को स्पेस में किस तरह से रक्खा जाए इस पर कई प्रोजेक्ट के माध्यम से काम किया जा रहा है। इसी प्रोजेक्ट का एक पार्ट है मिकी 17 इसने इस प्रोजेक्ट के लिए एक डील तय की है,जिसके द्वारा अगर यह इस प्रोजेक्ट में किसी भी कारण से मर जाता है तब भी इसके क्लोन के माध्यम से वो लोग इस प्रोजेक्ट को आगे जारी रखने वाले है।
अब 17 से लेकर 18 तक जो यहां मिस्टेक देखने को मिलती है इन सब में किस तरह से कहानी बदलेगी वो सब आपको 2 घंटे 17 मिनट की यह फिल्म दिखाती है।
यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली है के इसे आप अपनी फैमिली के साथ नहीं देख सकते। बोंग जून-हो अपने डायरेक्शन से एक बार फिर से पैरासाइट फिल्म की तरह यहां भी जादू दिखा पाए है या नहीं आईये पता करते है।
Todos somos Mickey. 🙋♂️ #Mickey17 – este JUEVES, solo en cines. pic.twitter.com/o4DnYrmbfR
— WB Pictures México (@WBPictures_Mx) March 5, 2025
बोंग जून-हो एक बात अच्छे से समझ चुके है शोशल मीडिया के इस दौर में लोगो को अच्छा कंटेंट के साथ ही सिनेमा के नाम पर कुछ भी चिपकाया नहीं जा सकता आज एक टाइम पर बहुत सी इस तरह की फिल्मे बनाई जा रही है जिनका कंटेंट अच्छा होने के बाद भी बोर करता है।
बोंग जून-हो ने पैरासाइट से यह बताया था के वो अपने निर्देशन में कितने टैलेंटेड है। अगर आपको लग रहा है के शायद इस बार बोंग जून-हो ने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लेकर कोई गलती कर दी,तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है बोंग जून-हो ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है के वो जो भी बनाते है पूरी ईमानदारी के साथ बनाते है। यह फिल्म एक बार नहीं बल्कि दो बार देखि जाने वाली है।
जहा वीएफएक्स और सीजीआई में अगर थोड़ी कमी भी देखने को मिलती है ,तो बोंग जून-हो ने इसकी कहानी को इतनी खूबसूरती के साथ परदे पर उतारा है जिसे देख कर आप इसकी छोटी मोटी गलतियों को माफ़ करने पर मज़बूर हो जाते है। फिल्म देखते समय ऐसा नहीं लगता,के यह फिल्म हम देख रहे है बल्कि ऐसा लगता है के हम उसे जी रहे हो।

pic credit x
रॉबर्ट पैटिंसन ने फिल्म में इतना अच्छा काम किया है जिसको सबसे ऊपर रक्खा जा सकता है। यह एक नॉवल पर आधारित है पर यहाँ पर नॉवल से हट कर भी बहुत कुछ दिखाने की कोशिश की गयी है। नॉवल का दूसरा पार्ट भी है पर यहाँ पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला के इसका दूसरा पार्ट भी आएगा।
रॉबर्ट पैटिंसन ने यहाँ पर ये साबित कर दिया,के वो असल मायने में कितने टैलेंट और आत्मविश्वास से भरे हुए है। स्टीवन येउन भी अपने कैरेक्टर में ठीक ठाक ही अभिनय करते दिखे है। नाओमी एकी की अंत में दी गयी स्पीच सुन कर कोई भी हैरान होने वाला है।
टोनी कोलेट ने अपने हर एक सीन में ऐसा समा बना कर दिया है,जब जब वो स्क्रीन पर दिखे है एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलता है। पूरी फिल्म में पॉलिटिक्ल के साथ धार्मिक एंगल भी भर-भर के डाले गए है।
मार्क रफ़ालो ने एलोन मास्क के साथ ट्रम्प को जिस तरह से से प्रजेंट किया गया है शायद बहुत लोग को यह देख कर अच्छा न लगे। इसके डायरेक्शन की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है एक्शन बहुत ज़ादा नहीं है पर डार्क कॉमेडी का भरपूर डोज़ मिलने वाला है।
समीक्षकों को यह फिल्म अच्छी लग रही है फ़िल्मी ड्रिप की ओर से दिए जाते है 3/5 स्टार की रेटिंग
READ MORE