Thukra Ke Mera Pyar Season 2: संचिता बसु और धवल ठाकुर सीज़न २ भी आएंगे नज़र

Thukra Ke Mera Pyar Season 2 new update watch free

Thukra Ke Mera Pyar Season 2 new update watch free:बीते साल 2024 में ‘बिहार’ के एक छोटे से गांव में रहने वाली ‘टिकटोकर’ “संचिता बसु” ने अपनी वेब सीरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” (Thukra ke Mera Pyar) से एक अलग पहचान कायम की।

और आज संचिता जिस मुकाम पर हैं,उसे हासिल करना लोगों का सपना ही रह जाता है। पर जिस तरह से संचिता छोटे गांव और मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे युवाओं की ‘इंस्पिरेशन’ बन चुकी हैं, वह काबिले तारीफ है। आज संचिता के शो ठुकरा के मेरा प्यार को रिलीज हुए तीन महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है।

पर फिर भी लोग इस सीरीज के अगले पार्ट’ यानी ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। साथ ही इसके सभी एपिसोड्स को फ्री में भी देखना चाहते हैं। हालांकि हम आपको पहले ही स्पष्ट कर दें,इसके सभी एपिसोड को बिल्कुल फ्री में देखना तो असंभव है। पर हां कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप इस वेब सीरीज को, जब भी देखना चाहें, इसे कुछ हद तक फ्री में देख सकते हैं।

Sanchita Bashu यूट्यूब चैनल:

संचिता सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के अलावा एक यूट्यूबर भी हैं। जिनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर वर्तमान समय में 26 लाख फॉलोअर हैं। साथ ही अपने इस के माध्यम से संचित समय-समय पर अपनी निजी जीवन से जुड़े Vlog साझा करती रहती हैं।

इसी के चलते तीन दिन पहले संचिता बसु ने अपनी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार के पहले एपिसोड को अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया है।

ठुकरा के मेरा प्यार फ्री:

यदि आप संचिता बसु और धवल ठाकुर की इस सुपरहिट वेब सीरीज को बिल्कुल फ्री में देखना चाहते हैं तो आप इसे ‘जिओहॉटस्टार’ पर देख सकते हैं।

जिसके लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा। जिसमें सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से जिओहॉटस्टार एंड्रॉयड एप्लीकेशन पर मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाना होगा। और इस प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद आप ठुकरा के मेरा प्यार सीजन १ को मुफ्त में देख सकेंगे।

ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 रिलीज डेट:

वेब सीरीज के सीजन 2 की शूटिंग को लखनऊ में शूट किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इसकी कोई भी ऑफिशियल तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिल रहीं। जिसे सीक्रेट रखने का मुख्य कारण, संचिता के लिए फैंस का पागलपन है।

और अगर इस बात का खुलासा कर दिया गया, कि सीज़न २ को ‘लखनऊ’ में शूट किया जा रहा है, तब इस शो की शूटिंग में काफी दिक्कतें आ सकती हैं।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment