School friends Season 3 review in hindi:दुनिया में मौजूद हर इंसान स्कूल लाइफ से होकर ही गुज़रता है और यह अनुभव सभी के लिए यादगार बन जाता है।
स्कूल टाइम के समय की खट्टी मीठी नादानियां और बेवकूफियां सभी ने की होती हैं, उसी लाइफ को फिर से जीने के लिए, आज 22 फरवरी 2025 के दिन शनिवार को ‘अमेजॉन एमएक्स प्लेयर‘ लेकर आए हैं अपनी नई वेब सीरीज “स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3″।
जिसमें हमें टोटल 18 एपिसोड देखने को मिलेंगे, और इसके हर एक एपिसोड की लंबाई तकरीबन 18 से 20 मिनट की है,जिसका डायरेक्शन ‘साहिल वर्मा’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले इसके पिछले सीजन को भी डायरेक्ट किया था। सिरीज़ के जॉनर की बात करें तो या कॉमेडी और ड्रामा कैटिगरी के अंतर्गत आता है।
कास्ट:
आशनूर कौर, नाविका कोटिया, आदित्य गुप्ता, मानव सोनेजी, अलीशा परवीन, अंश पांडे।
डायरेक्टर: साहिल वर्मा।
ओटीटी प्लेटफार्म: एमेजॉन एमएक्स प्लेयर।
कहानी:
स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 की कहानी इसके पिछले सीजन की एंडिंग के बाद से ही शुरू की गई है। जो मुख्य रूप से ‘श्रुति’ (नाविका कोटिया) और ‘निर्वान’ (आदित्य गुप्ता) पर बेस्ड है। जिनका कुछ कारणों के चलते सीजन 2 में ब्रेकअप हो चुका था पर अब शो के सीजन 3 में दोनों का ही पैचअप हो चुका है।
पर कहानी बिगड़ती तब है जब वेब सीरीज में एंट्री होती है ‘यशिका मल्होत्रा’ (अशनूर कौर) की, जोकि पेशे से एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और कॉलेज स्टूडेंट भी। और धीरे-धीरे निर्वान और यशिका करीब आने लगते हैं और दोनों की दोस्ती भी बढ़ती चली जाती है।
जिसके बाद यशिका और श्रुति के बीच जैलेसी शुरू हो जाती है।हालाकि भले ही यह जैलेसी पूरी तरह से नेगेटिव हो, पर दर्शकों का मनोरंजन बना रहता है। जिसमे खूब सारी मस्ती और मज़ाक देखने को मिलेगा।
हालांकि सीरीज के क्लाइमैक्स में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है, जोकि दर्शकों को इसके सीज़न ४ के लिए सेट करके जाएगा। जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।
सिरीज़ की खामियां:
स्कूल फ्रेंड्स सीज़न ३ अपने पिछले सीजन की जैसी ही स्टोरी को फॉलो करती है,जिससे इसकी कहानी में ज्यादा नयापन दिखाई नहीं देता। भले ही इसके सभी एपिसोड्स 20 मिनट के भीतर हों, पर जिस तरह से इसे 18 एपीसोड में समेटा गया है वह देखने में काफी लंबा और उबाऊ लगता है।
सीरीज की अच्छी चीजें:
शो की सबसे अच्छी बात है कि इसकी कहानी से आप अपनी स्कूल लाइफ को पूरी तरह से कनेक्ट कर पाते हैं,जिसे हम सभी बहुत पहले ही छोड़ चुके हैं। फिर चाहे बात हो दोस्तों का टिफिन शेयर करने की या फिर लुका छिपी का खेल खेलनी की, स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 आपको स्कूल के हर एक एस्पेक्ट से रूबरू कराती है।
फाइनल वर्डिक्ट:
अगर आपको स्कूल लाइफ ड्रामा और कॉलेज लाइफ पर बनी वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद हैं,तब आप वेब सीरीज स्कूल लाइफ सीज़न ३ को बिल्कुल भी मिस ना करें। क्योंकि इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि, इसे आप बिल्कु फ्री में अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/2.5 ⭐ ⭐ ✨
READ MORE
Reacher 3 next Episode Release Date,अगले एपिसोड का इंतज़ार यहाँ जानिए कब होगा रिलीज़