कौन है वो कलाकार जिसने फाइटर मूवी के नाम किया एक अवार्ड

Global Excellence Awards 2024 for best negative Role in fighter

Global Excellence Awards 2024 for best negative Role in fighter:फाइटर फिल्म जिसने रिलीज के बाद से ही दर्शकों की उम्मीदों को पूरी तरह से पूरा करने के लिए काफी कसर छोड़ दी थी। जो भी उम्मीदें दर्शक इस फिल्म से लगाकर बैठे थे वो तो पूरी नहीं हो सकी और न ही एक भी अवार्ड इस फिल्म ने पॉजिटिवली जीता था लेकिन फिल्म का नेगेटिव रोल इस कदर दमदार निकला कि इसने एक अवार्ड फिल्म की झोली में डाल दिया है।


सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही। फिल्म में आपको बड़े बड़े सितारे और साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी, vfx और इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने के बाद भी फाइटर फिल्म एक भी अवार्ड अपने नाम नहीं कर सकी थी लेकिन इस फिल्म से जुड़ी जो ताज़ा खबर सामने आयी है वो ये है कि फिल्म के विलेन ऋषभ साहनी ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से एक अवार्ड फिल्म के नाम कर दिया है।और ये अवार्ड ग्लोबल एक्सेलेन्स अवार्ड्स है जिसको फिल्म के नाम कराने में मदद की है फिल्म के विलेन ने।

फाइटर का विलेन रहा जादा मज़बूत

ऋषभ साहनी जिसने पहले भी काफी अच्छे अच्छे मूवीज और शोज में काम किया है जिसका नाम शायद बहुत से लोग जानते भी नहीं होंगे लेकिन टीवी शो एपायर और फाइटर फिल्म के विलेन के नाम से अब हर कोई इनको जान चुका है। इनका जन्म दिल्ली में हुआ था ऋषभ एक अभिनेता के साथ साथ मॉडल भी है साथ ही एक फिटनेस मेन्टेनेर बॉडी बिल्डर भी है। ऋषभ ने फाइटर के अलावा और भी सभी बेहतरीन फ़िल्मों और शोज में काम किया है जैसे द एपायर,कौन बनेगी शिखरवती,बेस्ट सेलर,तिनका और बात कर फरीदकोट जैसे नाम इनके कामों में शामिल है। अपने सभी रोल्स में ऋषभ ने खुद को एक बेस्ट एक्टर के रूप में एक विलेन की तरह फाइटर फिल्म में साबित कर दिया है जिसमें इन्होंने अज़हर अख्तर का रोल किया है।

ऋषभ साहनी का जन्म 25 जून 1998 को दिल्ली में हुआ था और यहीं रहकर ऋषभ ने अपनी शिक्षा प्राप्त की जिसके बाद ऋषभ एक मॉडल और बॉडी बिल्डर की तरह सामने आये और कई फिल्मों में अपना अभिनय भी दिया।इनके पिता का नाम रविंदर साहनी और माता का नाम दीपाली बब्बर साहनी है। इनके दो भाई बहन भी है।ऋषभ ने भारत के मशहूर डिज़ाइनर निखिल और शांतनु जैसे डिज़ाइनर्स के कपड़ो को पहन कर मॉडलिंग में कदम रखा और 2021 में अपनी पहली फिल्म द एपायर से फिल्मी करियर की शुरुआत की इसके बाद टीवी शो कौन बनेगा शिखरवती और बेस्ट सेलर जैसे काम अपने नाम किये और एक बेहतरीन अभिनेता भी खुद को साबित किया एक बॉडी बिल्डर के अलावा।2020 में एक गाना आया था जिसके बोल थे, बात कर।इसमें मुमही रोल में ऋषभ साहनी ने ही भूमिमा निभाई थी।

maidaan zara hatke zara bach ke ott date confirm..

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment