Ocean Rescue Review:फिल्म में टैररिस्ट को निवकिलियर वैपन चाहिए होते है जिससे ये टैररिस्ट कुछ खतरनाक प्लान करने वाले है फिल्म में दिखाया गया है के दो चाइनीस इंटेलिजेंट चाइना की नेवी के साथ मिलकर इनको रोकना चाहते है। अब ये कैसे इनको रोकते है इनके रोकने से रुकते है या नहीं ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
अगर बात की जाए इस फिल्म की स्टोरी के बारे में तो ये फिल्म देखने से एक बी ग्रेड फिल्म जैसी ही लगती है। जिसकी स्टोरी देख कर आपको ऐसा लगता है के इस तरह की फिल्मे आपने बहुत बार देखि है वही स्टोरी वही एक्शन टोटल कॉपी पेस्ट मार कर फिल्म बनाई गयी है ऐसा लगता है।
फिल्म के करेक्टर में भी कोई नई बात देखते जैसी नहीं लगती है फिल्म देखते टाइम आपको ऐसा फील होगा के इस तरह के करेक्टर को आप हज़ारो बार देख चुके है। कहानी और करेक्टर के हिसाब से ये फिल्म आपको कुछ भी डिलिवर्ड करने वाली नहीं है। बस आप को बहुत सा एक्शन इस फिल्म में देखने को जरूर मिलने वाला है। फिल्म में गन और हैंड टू हैंड सीन भी खूब दिखाए गए है। अगर एक्शन के लिए इस फिल्म को आप देखना चाहते है तो देख सकते है।अगर बात की जाये एक्टर की परफॉर्मेंस की फिल्म की म्यूज़िक प्रोडक्शन वर्क ये सब चीज़े आपको एक बी ग्रेड फिल्म की याद दिलाती है।
हमारी बात अगर मानिये तो आप अपना कीमती टाइम इस फिल्म पर बिलकुल भी खराब न करे क्युके इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपका इंटरटेनमेंट करेगा। पर अगर आप के पास कुछ भी देखने जैसा नहीं तो इस को देख सकते है पर ये फिल्म बार-बार आपको ये फील कराती है के ये एक बी ग्रेड फिल्म है। हमारी तरफ से इस फिल्म को दीये जाते है पांच में से एक स्टार।