दीपिका सिंह एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल किया और दर दर की ठोकरें खाई तब जाकर कामयाबी के शीर्ष तक पहुंची और उनके जीवन में वो दिन भी आया जब वो टीवी की सबसे जादा TRP बनाने वाली एक सफल एक्ट्रेस बन गयी। पैसे की तंगी,मुश्किल हालातों से लड़ते हुए, आधी रात घर से निकाले जाने से लेकर यहां तक कि माँ बाप के भी विरुद्ध जाकर एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने में आखिर कामयाब हो ही गयी दीपिका सिंह जिन्हें लोग उनके असली नाम से जादा भाभो की संध्या बिंदनी के नाम से जानते है।
दरअसल दीपिका सिंह ने अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत स्टारप्लस के एक टीवी सीरियल दिया और बाती हम, से की थी जिसमें दीपिका ने संध्या नाम की एक ips ऑफिसर का किरदार किया था और इस किरदार ने उन्हें एक सफल एक्ट्रेस का सफर पूरा करने में मदद की थी।
आइये जानते है दीपिका की लाइफ से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें जो खुद दीपिका ने एक इंटरव्यू में अपने फैन्स के साथ शेयर की है।
दीपिका सिंह का चुनौतियों भरा शुरुआती जीवन –
दीपिका सिंह , जिनका जन्म 26 जुलाई 1989 में दिल्ली में हुआ था।इन्होंने अपने शुरूआती जीवन में काफी संघर्ष भरी जिंदगी का सामना किया है। स्कूल डेज में फीस भरने तक के पैसे नहीं होते थे,माता पिता क्यों पढ़ा रहे है ऐसी बातें सुनकर मजबूरी में गवर्नमेंट स्कूल में एडमिशन लेना पड़ा था दीपिका सिंह को। दीपिका एक टैलेंटेड और स्मार्ट गर्ल थी तो इन्होंने अपनी शिक्षा में हमेशा श्रेष्ठ स्थान पाया।दीपिका सिंह ने पंजाबी टेक्निकल यूनिवर्सिटी से MBA की मास्टर डिग्री हासिल की थी।
पेरेंट्स के अगेंस्ट जाकर एक्टिंग में जाने का लिया फैसला –
दीपिका के पेरेंट्स ये बिलकुल नहीं चाहते थे की उनकी बेटी एक्टिंग में अपना करियर खोजे लेकिन उनका इंटरेस्ट एक्टिंग में ही था जिसके लिए घर वालों से छुपकर उनके विरुद्ध जाकर अपनी सहेली के साथ मुंबई जाकर एक्टिंग के लिए मौके की तलाश में लग गयी लेकिन फिर भी दीपिका की लाइफ में अभी सुकून के पल नहीं लिखे थे और यही वजह थी की एक दिन किसी कारण वश जिस सहेली के साथ दीपिका मुंबई में रहती थी उसने आधी रात में अपने घर से निकाल दिया और दीपिका बेघर हो गयी। ऐसी न जाने कितनी मिश्किलों का सामना दीपिका सिंह ने अपने शुरुआती जीवन में किया है तब जाकर टीवी की सबसे चहिती बहू और सबसे जादा trp देने वाली एक्ट्रेस का ख़िताब इनके नाम हुआ।
दीपिका के करियर का पहला शो –
दीपिका सिंह का सीरियल साल 2011 में 29 अगस्त को दिया और बाती हम का पहला एपिसोड रिलीज किया गया था और इस सीरियल के 1,491 टोटल एपिसोड बनाये गए जिसका लास्ट एपिसोड 10 सितम्बर 2016 को टीवी पर रिलीज किया गया था। पूरे पांच साल तक चलने वाले इस सीरियल ने हाईएस्ट trp वाले शो का ख़िताब पाया था जिसकी वजह से दीपिका को भी टीवी की trp क्वीन का ख़िताब मिला और उनकी मुश्किलों भरी लाइफ में अब सुकून के दिनों की शुरुआत हमेशा के लिए हो चुकी थी।
इस सीरियल के ओपनिंग थीम को कैलाश खैर और शुभा मुदगल के द्वारा गाया गया था।जिसके बोल कुछ इस तरह थे – जीवन साथी हम दिया और बाती हम…
दीपिका सिंह फैमिली –
दीपिका की फैमिली में माता पिता के अलावा उनके पति और एक बेटा शामिल है। कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद दिया और बाती नाम के टीवी सीरियल में काम करके नाम कमाने वाली एक्ट्रेस ने अपने ही शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से 2014 में शादी कर ली थी जिसके बाद ये दोनों साल 2017 के मई में एक बेटे के पेरेंट्स बने और दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ स्पेंट कर रहे है।
दीपिका अपने बेटे को बहुत जादा टाइम नहीं दे पाती है शूटिंग की वजह से लेकिन जितना जादा हो सकता है सुबह के सारे काम अपने बच्चे के जैसे – नहलाना, नाश्ता कराना, स्कूल के लिए तैयार करना सभी काम खुद करती है ताकि बच्चे के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग बन सके और दोनों क्वालिटी टाइम साथ बिता सकें और यही उनकी हैप्पी लाइफ का मूल मंत्र है।