Crime beat Trailer review in hindi:बिके हुए मीडिया संस्थान और लाचार रिपोर्टर की कहानी को उजागर करती फिल्म “क्राइम बीट” का पहला ट्रेलर अभी अभी रिलीज कर दिया गया है। जिसे zee5 जैसा गजब का हिंदी ओटीटी प्लेटफार्म लेकर आ रहा है।
फिल्म के मुख्य किरदारों में ‘साकिब सलीम’ दिखाई दे रहे हैं जिन्हें आपने इससे पहले साल 2013 में आई फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ में रिया चक्रवर्ती के साथ इश्क लड़ाते हुए देखा होगा। सलीम के साथ इस फिल्म में ‘सबा आजाद’, राहुल भट्ट, साईं ताम्हणकर, दानिश हुसैन जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
हालांकि मॉडल सबा आजाद इससे पहले भी फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगी’ में साकिब सलीम के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं,साथ ही वह प्रेजेंट टाइम में रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड भी हैं। चलिए जानते हैं क्या होने वाली है, क्राइम बिट की कहानी और करते हैं इसका ट्रेलर रिव्यू।
'CRIME BEAT' PREMIERES 21 FEB 2025 ON ZEE5… Trailer looks intriguing… Can't wait to uncover the secrets this show has in store.#CrimeBeat premieres on 21 Feb 2025, only on #Zee5. #CrimeBeatOnZEE5 pic.twitter.com/dv2ICAWNE2
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2025
ट्रेलर ब्रेकडाउन
फिल्म के मेन किरदार में साकिब सलीम (अभिषेक सिन्हा) ने एक बड़े मीडिया संस्थान के रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। साथ ही अभिषेक के ऑफिस का वही हाल है,जैसे सभी कॉरपोरेट ऑफिसेज का होता है। जहां पर सबा आजाद के साथ साथ, सभी प्रमोशन पाने की होड़ में लगे हुए हैं।
ऐसे में अभिषेक को तलाश है एक ऐसे सनसनी ख़ेज़ केस की जिसे वह अपने बॉस को सौंप कर प्रमोशन पा सके। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अभिषेक को दिल्ली में रहने वाले दिनेश चौधरी से जुड़े हुए एक केस की भनक लगती हैं।
जिसकी न्यूज कवर करने के लिए वह अपनी जर्नी पर निकल जाता है। अब कैसे अभिषेक इस खतरनाक केस की गुत्थी को सुलझा पाएगा, यह जानने के लिए आपको करना होगा फिल्म की रिलीजिंग का इंतजार।
रिलीज़ डेट
Zee5 की इस आने वाली, नई फिल्म को 21 फरवरी 2025 के दिन रिलीज किया जाएगा, जिसकी सीधी टक्कर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली वेब सीरीज स्टार वॉर्स द बैड बैच से होगी। हालांकि दोनों में ही बहुत सारी समानताएं हैं जिस कारण क्राइम बीट के सफल होने के चांसेस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
बुलेट पॉइंट्स
अब क्योंकि क्राइम बीट के मुख्य किरदारों में रितिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद शामिल हैं,जिससे इस फिल्म को प्रमोट करने में और भी ज्यादा हेल्प मिलेगी।
क्योंकि इससे पहले भले ही सभा आजाद दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पर उस समय सबा का नाम रितिक रोशन के साथ नहीं जुड़ा हुआ था,जिस कारण सबा को लोगों के बीच काफी पहचान मिली है।
READ MORE
किचन की उथल पुथल वाली मिसेज़ मूवी देखने से पहले जाने फ़िल्म के बारे मे यह 5 बाते।
NeZha 2:12 दिन में एक हज़ार करोड़ कमाने वाली चाइनीज़ फिल्म ने रचा इतिहास