Love You To Death Review:प्यार मोहब्बत और कॉमेडी के साथ कैंसर जैसी बीमारी को हारते हुए,देखिये इस शो में

Love You To Death Review

स्पेनिश भाषा में बनी एक टीवी मिनी सीरीज जिसका नाम “लव यू टू डेथ” है, इस शो के टोटल 7 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। पहले दो एपिसोड 5 फरवरी 2025 को एप्पल टीवी+ के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिए गए हैं।शो की कहानी कॉमेडी ड्रामा और रोमांस से भरी हुई है जिसमें आपको एक बहुत ही इमोशनल टॉपिक भी देखने को मिलेगा।

मुख्य कलाकारों में वेरोनिका एचेगुई, एम्मा विलारासौ,लेटीसीया डोलेरा, जुलियन विलेगरण,अलबा ब्रनेंट, पेप मुन्ने, क्रिसटीएन वालेन्सिया,बेरटो रोमिरो, रिकार्ड बालाडा,जोन अमरगोश जोन सोल और पौला मालिआ जैसे कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी,क्या ये शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है?

लव यू टू डेथ स्टोरी –

कहानी मुख्य रूप से राउल (जोन अमारगोश) नाम के कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जिसने हाल ही में कैंसर से जीत हासिल की है। इसके साथ मारटा (वेरोनिका) शो की दूसरी फीमेल करैक्टर से आपको इंट्रोड्यूस कराया जाएगा।मारटा को जल्दी पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है। दोनों सालों बाद एक दूसरे से मिलते हैं और वह अपनी बचपन की दोस्ती को एक गहरे रिश्ते में बदलने का फैसला करते हैं।

अब किस तरह दोनों इस रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं और कौन-कौन सी कठिनाइयां इनके रिश्ते में सामने आती है यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से रोमांस और कॉमेडी के मेलजोल के साथ प्रस्तुत किया गया है।

लव यू टू डेथ एपिसोड रिलीजिंग इनफॉरमेशन-

भले ही ये एक मिनी सीरीज है इसके टोटल सात एपिसोड ही देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए लेकिन अगले एपिसोड के लिए काफी लंबा इंतजार करना होगा। शो के पहले दो एपिसोड तो 5 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिए गए थे लेकिन 3 से लेकर अगले 7 एपिसोड तक सभी एपिसोड को वीकली बेसिस पर रिलीज़ किया जाएगा। इसके अकॉर्डिंग लास्ट सातवां एपिसोड 12 मार्च 2025 को देखने को मिलेगा।

निष्कर्ष:

अगर आपको रोम कॉम ड्रामा देखना पसंद है स्पेशली स्पेनिश लैंग्वेज में बने शो तो आप अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार इस शो को ज़रूर ट्राय कर सकते है। रोम कॉम जोनर में ये शो आपको पूरी तरह से सेटिसफाई करता है।एप्पल टीवी+ के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुए इस शो को imdb पर 6.1 की रेटिंग मिली है और फिल्मीड्रिप की तरफ से इसको दी जाती है पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग।

READ MORE

कैंसर जैसी घातक बीमारी का फायदा उठाती इंस्टाग्राम स्टार।

रोबोट और समीरा की साइंस फिक्शन कहानी क्या देखना चाहिए जानिये ?

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment