The Exorcist Believer: जानिए कितना डराता है पिचाश

The Exorcist Believer review hindi

The Exorcist Believer review hindi:नेटफ्लिक्स पर 6 फरवरी से ‘द एक्सॉर्सिस्ट बेलिएवेर’ को हिंदी डबिंग में रिलीज़ कर दिया गया है। यह 2023 में रिलीज़ हुई अमेरिकन हॉरर फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 137 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।आइये जानते है कैसी है यह फिल्म, क्या ये आपको डराएगी भी या नहीं ।

कहानी

एक 1 घंटा 41 मिनट की फिल्म की कहानी को काफी सीरियस वे में रक्खा गया है। कही पर भी कॉमेडी देखने को नहीं मिलती। जो इसे और डरावना बनाने की कोशिश करता है।

इसे डायरेक्ट किया है डेविड गॉर्डोन ग्रीन ने। 1973 में आयी द एक्सॉर्सिस्ट का यह एक सीक्वेल है। इसके बाद अभी इसी सीरीज की दो और फिल्मे आती दिखाई देंगी। कहानी में विक्टर नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर गया है। पर यहाँ एक तूफान के साथ भूकंप कंप आजाता है। इस हादसे में इसकी पत्नी मर जाती है। विक्टर की एक एंजिला नाम की एक बेटी है जो अपनी माँ को बहुत याद करती है।

मज़ाक मज़ाक में एंजिला और इसकी दोस्त जंगल में जाकर कुछ तंत्र मंत्र क्रियाये करती है इन्हे ऐसा लगता है के शायद ऐसा करने से इसकी माँ वापस आजायेगी माँ तो नहीं आती है पर अब एंजिला की इन क्रियाओ के द्वारा एक पिचाश आकर इन दोनों लड़कियों को गायब कर देता है। अब क्या यह लड़किया वापस आती है या नहीं ये सब आपको इस फिल्म को देख कर पता लगाना होगा।

पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट

Lidya Jewett और Lidya Jewett इन दोनों लड़कियों की परफॉर्मेंस अच्छी है यही दो लड़किया है जो आपको इस पूरी फिल्म से जोड़े रखने में कामयाब रहती है। सिनेमाटोग्राफी प्रोडक्शन वैलु बीजीएम सब कुछ अच्छा है। जो की इसे देख कर महसूस किया जा सकता है।

पर जिस तरह से यह फिल्म अपने पहले हिस्से में दौड़ती दिखती है वही दूसरे हिस्से में यह उतनी ही सुस्त पड़ जाती है।इसे अगर पहले सिनेमा की जगह ओटीटी पर रिलीज़ किया जाता तो ज्यादा बेहतर रहता।

कहानी में ऐसा कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता जो हमारी रूह कपा दे और डरा दे।स्टोरी को इतना प्रिडक्टिबल रक्खा गया है के आने वाले सीन में आपको आसानी से ये पता लग जाता है के आगे क्या होने वाला है।

निष्कर्ष

अगर आपको हॉरर फिल्मे देखना अच्छा लगता है तब आप इसे एक बार देख सकते है अगर आपके पास देखने लायक कुछ न हो तो और अगर आप एक मॉस दर्शक है एक्शन एडवेंचर हसी मज़ाक वाली फिल्मे देखना पसंद करते है तब यह आपके लिए नहीं है। फ़िल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में से दो स्टार।

READ MORE

आमिर खान बेटे जुनैद की लवयापा के एडवांस बुकिंग का हुआ बुरा हाल।

एक नए देश में कैसे अजीत कुमार ढुडेंगे खोई हुई पत्नी को जानिए?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts