Maxton Hall Review HINDI by filmydrip:प्राइम विडिओ पर एक जर्मन टीन एन्जर ड्रामा सीरीज को स्ट्रीम किया गया है जिस फिल्म का नाम है मैक्सटन हाल अगर आपको स्कूल ड्रामा देखना पसंद है आप यंग है आपको एडल्ट में रूचि ज्यादा है तब आप इस ड्रामा को देख सकते है।
इस सीजन के टोटल 6 एपिसोड है जिसकी अगर टाइम ड्यूरेशन की बात की जाये तो लगभग 40 से 45 मिनट की होती है इस सीरीज की सबसे अच्छी बात ये है के इसको बहुत सी इंडियन भाषा में रिलीज़ किया गया है। आप जिस स्टेट के हो आप अपने स्टेट की भाषा को चुन कर इस सीरीज को देख सकते है।
इसकी हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से की गयी है ये सीरीज घर में फैमिली के साथ और बच्चो के साथ बैठ कर नहीं देखि जा सकती है इसलिए अगर आप को ये सीरीज देखनी है तो आप को ये अकेले में बैठ कर देखनी होगी क्यों के फिल्म में बहुत से एडल्ट सीन है।
नेटफिलिक्स पर आपने एली और गॉसिप गर्ल जैसी फिल्मे देखि ही होगी बस उसी तरह की ये फिल्म है।
इस सीरीज की कहानी की अगर बात की जाये तो वो बहुत सिंपल है। फिल्म दो कैरेक्टर की कहानी को दिखाती है। फिल्म का हीरो जेम्स जो की एक बहुत पैसे वाले घर से आता है। फिल्म की कहानी जिस स्कूल में दर्शायी गयी है वहा पर जेम्स का राज चलता है। जेम्स की फैमिली ही उस स्कूल को चलाती है। जेम्स को ऐसा लगता है के पैसा ही दुनिया में सब कुछ है और वो पैसो से सब कुछ खरीद सकता है।
दूसरी ओर फिल्म का अगला फीमेल किरदार रूबी को दिखाया गया है जो की एक गरीब घर की फैमिली से ताल्लुक रखती है। रूबी का सपना होता है के वो ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई को पूरी करे पर वही पर कुछ इस तरह के हालात बन जाते है के रूबी के सामने जेम्स आजाता है अब इन दोनों के बीच क्या-क्या चलता है इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
अब इतना पढ़ के आपको ये तो पता चल गया ही गया होगा के आगे आपको इस सीरीज में क्या देखने को मिलने वाला है। अगर इस फिल्म की एक लाइन में रिव्यु लिखा जाए तो इसे हम एक एवरेज फिल्म ही कह सकते है न ही ये फिल्म बहुत अच्छी है और न ही बहुत बुरी आप इसे देख कर अपना टाइम पास कर सकते है।
फिल्म में रूबी और जेम्स के बीच जो कुछ भी चलता हुआ दिखाया गया है उसे देख कर आप को मज़ा जरुरु आने वाला है। पर अगर आप इस तरह की फिल्मे पहले ही बहुत सी देख चुके है और आपको फिल्मो की अच्छे से समझ है तो आपको ये पूरी सीरीज में कुछ भी नया पन नहीं लगने वाला है आप को ऐसा लगेगा के आपने ये सब पहले भी कही देखा है।
पूरी सीरिज अपने कॉन्सेप्ट में कुछ भी नया करती हुई नज़र नहीं आती है। फिल्म के जिस तरह से एपिसोड बढ़ते है धीरे-धीरे फिल्म बहुत स्लो चलने लगती है।
और खत्म भी हो जाती है पर आपको ऐसा लगेगा के यहाँ पर इस सीरीज को खतम नहीं होना था।
अगर आपको इस तरह के ड्रामा देखने का शौक है तब आप इसका पहला और दूसरा एपिसोड देख सकते है अगर आपको अच्छा लगता है तो फिर आगे भी देख सकते है अगर पसंद नहीं आता है तो आप इस शो को देखना बंद कर दें। क्युके जो पहले के दो एपिसोड में आपको देखने को मिलता है वही सब आपको अगले चार एपिसोड में देखने को मिलने वाला है।
अगर आप ने पहले इस थीम पर फिल्मे नहीं देखि है तब आप इस फिल्म को देख सकते है आपको अच्छी लगेगी फिल्म में नया पन नहीं है पर जिसने ऐसी फिल्मे नहीं देखी है उनके लिए ये ठीक फिल्म है।