Bogota City Of The Lost Movie Review hindi:जो कोलंबिया में कोरियाई लोगों की कहानी बताती है

Bogota City Of The Lost Movie Review hindi

Bogota City Of The Lost:सबसे पहले जानते है बोगोटा का मतलब क्या है। बोगोटा कोलंबिया की राजधानी के रूप में जाना जाता है।

जो लोग ट्रेवल के लिये कोलंबिया जाते है वह एक बार बोगोटा सिटी घूमने ज़रूर निकलते है। इसी शहर के नाम पर बनी बोगोटा सिटी आफ द लॉस्ट मूवी जिसका मतलब है खोये हुए लोगों का शहर, ये कोरियन फिल्म 2024 में कोरियन के साथ स्पेनिश भाषा में रिलीज़ की गयी थी।

एक घंटा अड़तालीस मिनट की इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया। बहुत इंतज़ार के बाद अब इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध करा दिया गया है। आइये जानते है कैसी है यह फिल्म,शायद हमारा यह आर्टिकल बोगोटा को देखने में आपकी थोड़ी मदद करें।

कहानी

कहानी ‘सॉन्ग जोंग-की’ पर आधारित है जो की कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता है दुनिया भर में सॉन्ग जोंग-की बहुत फैन फोलोविंग है। कहानी को वर्ष 1997 में पेश किया गया है।

जब कोरिया अस्त वयस्त था राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे और इन चुनाव में किम डे-जंग ने जीत हासिल की थी दिन पर दिन कोरियन पैसा गिर रहा था मज़दूरों से ज्यादा काम लिया जाने लगा था इसके लिए मज़दूरों ने हड़ताल की तो उन्हें जान से मारने के सजा सुनाना शुरू कर दी गयी थी।

बहुत से लोगों ने देश छोड़ा एक अच्छे जीवन के लिए Song Joong-ki भी अपने माँ बाप के साथ कोलंबिया चला जाता है कोलंबिया के हालात भी कुछ ठीक नहीं है।

Bogota City Of The Lost

PIC CREDIT X

थोड़ी बहुत मुश्किलों के बाद इन्हे काम मिल जाता है। सब कुछ ठीक चल रहा है वर्ष 2000 की शुरुवात होती है। अंडरवियर के एक्सपोर्ट इम्पोर्ट के इन्लीगल काम की वजह से Song Joong-ki को जेल भी होती है।

कहानी एक रात उस वक़्त मोड़ लेती है जब Song Joong-ki के बोस इससे बोलते है के यहाँ गधो की तरह मेहनत करने से कुछ नहीं होगा बड़ा बनना है तो बड़ा करना भी होगा।

धीरे-धीरे Song Joong-ki अपनी स्मगलिंग का कारोबार बढ़ाने लगा। कोलंबियन स्मगलिंग करके कोरिया से सामान ला रहे थे वही दूसरी ओर कोरियन कोलंबियन से काला धन अपने देश में भेज रहे थे। अब Song Joong-ki की ये जर्नी किस तरह से आगे बढ़ती है

एक लड़का हालातो से लड़ता हुआ एक नए देश में किस तरह से अपने आप को साबित करके ज़ीरो से हीरो बनता है यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

पॉजिटव पॉइंट

बोगोटा का स्क्रीन प्ले बहुत टाइट है जो शुरू से लेकर अंत तक हमें खुद से बांधने में कामयाब रहता है। वैसे तो इस तरह की फिल्मे हम पहले भी बहुत बार देख चुके है पर जिस तरह से सिनेमॅटोग्राफ़ी के माधयम से कहानी आगे की ओर बढ़ती दिखायी देती है वह देखना काफी दिलचस्प रहता है।

Song Joong-ki के बारे में कहा जाये तो कोई ऐसे ही सुपरस्टार नहीं बनता ,इनकी एक्टिंग देख कर कोई भी इनका फैन हो सकता है। कहानी अपने इंट्रेस्टिंग और एंगेजिंग सीन की वजह से कही से भी बोर नहीं करती। Song Joong-ki के फेस एक्सप्रेशन कमाल के है। कहानी कुछ कुछ हमें 2018 में आयी ‘गाना कांग-हो’ की एक कोरियन फिल्म ‘ड्रग किंग’ की याद दिलाती है।

स्टोरी थोड़ी सीरियस है कही पर भी कॉमेडी देखने को नहीं मिलती और यह अपने सीरियस वे में ही आगे बढ़ती रहती है जो स्टोरी की लेहाज़ से काफी ठीक भी है ।

पूरी फिल्म देखने के बाद भी जहां यह लगता है कि कुछ नया नहीं है वहीं कुछ सीन इसे बिलकुल नया बना देते हैं। फिल्म के एक सीन की बात करे तो “एक कब्र पर लगी मूर्ति और उसके पास मरा हुआ कुत्ता” देखने पर कुछ सेकंड के लिए आपका दिमाग सोचने लगता है कि निर्माता क्या कहना चाहता है।

निगेटिव पॉइंट

कहानी में कुछ नया नहीं है बहुत से सीन देखे-देखे से लगते है थोड़ा और अच्छा किया जा सकता था पर शायद और अच्छा करते तो शायद कहानी बिगड़ जाती।शुरवात में तो लगता है के आगे बहुत कुछ अच्छा देखने को मिलेगा पर आगे चलकर वैसा कुछ देखने को मिलता नहीं। कैरेक्टरों में इमोशन की बहुत कमी दिखाई पड़ती है। फिल्म में बहुत यूनिक चीज़े देखने को नहीं मिलती।

निष्कर्ष

अगर आप मोटिवेशन के लिए किसी फिल्म को देखना चाहते है जो की एक ऐसे लड़के पर हो जो सब कुछ खो कर दूसरे देश में खुद की एक अपनी पहचान बनाता है तब आप इसे एक बार देख सकते है। एडल्ट सीन नहीं है। Song Joong-ki के फैन है या इनके फैन बनना चाहते है तब इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखा जा सकता है आईएमडीबी की ओर से इसे दिये गए है 5.9 स्टार फ़िल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिये जाते है पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Jewel Theif:सैफ अली खान का नया अवतार,आमिर खान से सीधी टक्कर।

The Hot Spot:माउंट फूजी के पास के होटल में एलियन जो करता है वेटर बन कर काम

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment