नंदमुरी बालारिष्ण की डाकू महाराज हिंदी मे हुई रिलीज़,15 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Daku maharaaj 15 days boxoffice collection

Daku maharaaj 15 days boxoffice collection:नंदमुरी बालकृष्णा स्टारर फ़िल्म डाकू महाराज सिनेमाघरों मे अच्छा कलेक्शन करती नज़र आयी यह फ़िल्म 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरो में तेलुगु भाषा में रिलीज की गई थी, फ़िल्म ने रिलीज के पहले ही दिन इंडिया मे 26 करोड़ 10 लाख का कलेक्शन किया।

इस फ़िल्म मे नंदमुरी बालाकष्णा के साथ बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी शामिल है, फिल्म को 24 जनवरी 2025 को हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है, आज जानेंगे फ़िल्म ने 14 दिनों मे कितना कलेक्शन बटोर लिया है।

64 साल के नंदमुरी बालकृष्णा ने फैंस को किया हैरान

नंदमुरी बालकृष्ण साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है वह साउथ इंडस्ट्री को रोवडी इंस्पेक्टर,भैरवा दीवापम, सम्रासिम्हा रेड्डी, गौटमिपुत्र सटकरणी और भगावंथाकेसरी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।
और अब 65 साल की उम्र मे भी अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन से फैंस का दिल जीत रहे है।

डाकू महाराज कलेक्शन

डाकू महाराज सिनेमाघर में अच्छी खासी कमाई करती दिखाई दे रही है, और अब इस फिल्म का हिंदी संस्करण भी रिलीज हो चुका है जैसे फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी होती नजर आएगी बात करें फिल्म के 15 दिन के कलेक्शन की तो वह कुछ इस प्रकार है।

इंडिया नेट कलेक्शन

डाकू महाराज ने रिलीज के पहले दिन 26.10 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया वही पहले हफ्ते मे 66.87 करोड़ का कलेक्शन किया, दूसरे हफ्ते मे फ़िल्म 17.04 का कलेक्शन करती नज़र आयी बात करें फ़िल्म के 13वें दिन की तो फ़िल्म 70 लाख का, 14वें दिन 1.10 करोड़ इंडिया नेट कलेक्शन कर चुकी है।

फ़िल्म 24 जनवरी को हिंदी संस्करण मे रिलीज़ की गयी जिसमे फ़िल्म पहले दिन 5 लाख और दूसरे दिन लगभग 8 लाख की कमाई करती दिखी वही फ़िल्म ने 14 दिनों मे टोटल 85.71 करोड़ का कलेक्शन किया।

टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन –

बात करें डाकू महाराज के टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की तो फ़िल्म 102.30 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

ओवर सीज़ –

फ़िल्म ने ओवर सीज़ मे लगभग 19 करोड़ की कमाई की।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन –

बात करें फ़िल्म के 14 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह फिल्म अपनी रिलीज के 14 दिनों में 121.30 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

बजट को कर चुकी है पार

डाकू महाराज फिल्म के टोटल बजट की बात करें तो वह 85 करोड़ के लगभग था और फ़िल्म के 14 दिनों का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन देखते हुए फिल्म ने अपने बजट को पार कर लिया है और अगर कलेक्शन मे आने वाले दिनों मे गिरावट नहीं आई और फ़िल्म ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही तो यह फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है।

READ MORE

Sankranthiki Vasthunam:संक्रांतिकी वस्तुनम हिंदी ओटीटी रिलीज़ डेट।

Shehnaaz kaur gill birthday:पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज़ गिल मना रही है 32वां जन्मदिन, 3 बढ़ी फिल्मो मे आएँगी नज़र

स्काई फ़ोर्स कलेक्शन देख ,अक्षय कुमार ने 2024 के आंसू 2025 में पोछे

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment