The Idea Of You review by filmydrip

The Idea Of You review by filmydrip

अमेज़न प्राइम पर एक शो आया है शो का नाम है द आइडिआ ऑफ़ यू कैसा है ये शो आइये जानते है कुछ बाते इस शो के बारे में ये शो आप सभी भाषा में देख सकते है फिल्म के बारे में बहुत ज़ादा कुछ कहने का नहीं है एक बार आप इस फिल्म को देख सकते है न ही फिल्म बहुत अच्छी है और न ही फिल्म को बुरा कहा जा सकता है। Anne Hathaway को फिल्म की मेन लीड के रूप में दिखाया गया है। जिनकी उम्र होती है फिल्म में चालीस बरस की वही उनको एक 24 साल के लड़के से प्यार हो जाता है।

The Idea Of You review by filmydrip

24 साल के लड़के को एक बैंड का सिंगर दिखाया गया है। जिससे ऐनी को प्यार हो जाता है। अब कैसे वो लड़का Anne Hathaway को परपोज़ करता है कैसे उसे पटाने की कोशिश करता है ये सब और दोनों रिलेशन में आने के बाद क्या करते है। इनका रिलेशन आगे चलकर क्या रंग लाता है सक्सेस फुल होता है या नहीं। जब इस बात की खबर लोगो को पता लगती है तो लोग कैसा रिएक्ट करते है। एक चालीस साल की औरत २४ साल के लड़के को डेट कर रही है तब समाज में हलचल मच जाती है और इस बारे में लोगो को बात करने का मौका मिल जाता है।

The Idea Of You review by filmydrip

इनको ट्रोल किया जाता है जगह – जगह पर शर्मिंदा किया जाता है के आखिर कैसे एक चालिस की औरत एक अपनी उम्र के आधे लड़के से प्यार कर सकती है।Anne Hathaway एक सिंगल मदर है उनकी एक बेटी है तब जब उनकी बेटी को पता चलता है के उनकी माँ एक रिलेशन में है तब वो कैसे रिएक्ट करती है। ये जो सब Anne Hathaway के आस पास चल रहा होता है वो किस तरह से उनके रिलेशन पर प्रभाव डालता है। कैसे लास्ट तक आकर प्यार की जीत हो पाती है या नहीं इसको जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी फिल्म में बहुत से हिस्से इंट्रेस्टिंग है जिसको देख कर मज़ा आता है पर बस कुछ कुछ सीन में ही ज्यादा सीन में नहीं।

The Idea Of You review by filmydrip

ये फिल्म उनको ज़ादा पसंद आने वाली है जो ऐसी परिस्तिथि से गुजर रहे होंगे और ऐसे लाखो लोग मिल जाए गे जो इस तरह के प्यार में फंसे हुए है लोगो के डर से अपने प्यार को अंदर ही दबाये हुए है। फिल्म में अप डाउन देखने को मिलता है कही पर फिल्म हल्की हो जाती है तो कही पर भारी होते हुए हमें नज़र आती है। अगर आप फ्री है और देखने के लिए कोई अच्छी फिल्म नहीं है तब आप इस फिल्म को देख सकते है।

फिल्म बहुत लम्बी नहीं है दो घंटे में ये फिल्म खतम हो जाती है फिल्म में एडल्ट सीन है तो आप इस फिल्म को फैमिली के साथ बैठ कर न ही देखे तो अच्छा है अगर एक्टिंग की बात की जाये तो फिल्म के दोनों करेक्टरो ने बहुत अच्छा काम किया है देख कर मज़ा आता है। हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिए जाते है।

The Ex Wife Review HINDI

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment