अमेज़न प्राइम पर एक शो आया है शो का नाम है द आइडिआ ऑफ़ यू कैसा है ये शो आइये जानते है कुछ बाते इस शो के बारे में ये शो आप सभी भाषा में देख सकते है फिल्म के बारे में बहुत ज़ादा कुछ कहने का नहीं है एक बार आप इस फिल्म को देख सकते है न ही फिल्म बहुत अच्छी है और न ही फिल्म को बुरा कहा जा सकता है। Anne Hathaway को फिल्म की मेन लीड के रूप में दिखाया गया है। जिनकी उम्र होती है फिल्म में चालीस बरस की वही उनको एक 24 साल के लड़के से प्यार हो जाता है।
24 साल के लड़के को एक बैंड का सिंगर दिखाया गया है। जिससे ऐनी को प्यार हो जाता है। अब कैसे वो लड़का Anne Hathaway को परपोज़ करता है कैसे उसे पटाने की कोशिश करता है ये सब और दोनों रिलेशन में आने के बाद क्या करते है। इनका रिलेशन आगे चलकर क्या रंग लाता है सक्सेस फुल होता है या नहीं। जब इस बात की खबर लोगो को पता लगती है तो लोग कैसा रिएक्ट करते है। एक चालीस साल की औरत २४ साल के लड़के को डेट कर रही है तब समाज में हलचल मच जाती है और इस बारे में लोगो को बात करने का मौका मिल जाता है।
इनको ट्रोल किया जाता है जगह – जगह पर शर्मिंदा किया जाता है के आखिर कैसे एक चालिस की औरत एक अपनी उम्र के आधे लड़के से प्यार कर सकती है।Anne Hathaway एक सिंगल मदर है उनकी एक बेटी है तब जब उनकी बेटी को पता चलता है के उनकी माँ एक रिलेशन में है तब वो कैसे रिएक्ट करती है। ये जो सब Anne Hathaway के आस पास चल रहा होता है वो किस तरह से उनके रिलेशन पर प्रभाव डालता है। कैसे लास्ट तक आकर प्यार की जीत हो पाती है या नहीं इसको जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी फिल्म में बहुत से हिस्से इंट्रेस्टिंग है जिसको देख कर मज़ा आता है पर बस कुछ कुछ सीन में ही ज्यादा सीन में नहीं।
ये फिल्म उनको ज़ादा पसंद आने वाली है जो ऐसी परिस्तिथि से गुजर रहे होंगे और ऐसे लाखो लोग मिल जाए गे जो इस तरह के प्यार में फंसे हुए है लोगो के डर से अपने प्यार को अंदर ही दबाये हुए है। फिल्म में अप डाउन देखने को मिलता है कही पर फिल्म हल्की हो जाती है तो कही पर भारी होते हुए हमें नज़र आती है। अगर आप फ्री है और देखने के लिए कोई अच्छी फिल्म नहीं है तब आप इस फिल्म को देख सकते है।
फिल्म बहुत लम्बी नहीं है दो घंटे में ये फिल्म खतम हो जाती है फिल्म में एडल्ट सीन है तो आप इस फिल्म को फैमिली के साथ बैठ कर न ही देखे तो अच्छा है अगर एक्टिंग की बात की जाये तो फिल्म के दोनों करेक्टरो ने बहुत अच्छा काम किया है देख कर मज़ा आता है। हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिए जाते है।