रोमांस ड्रामा जोनर के, के ड्रामा देखने में आपको इंटरेस्ट है तो इस साल का बेस्ट के ड्रामा 3 जनवरी 2025 को एसबीएस टीवी पर स्ट्रीम किया गया है जिसके एपिसोड वीकली बेसिस पर हर शुक्र और शनिवार को रिलीज किये जा रहे हैं।
अभी तक इसके 6 एपिसोड रिलीज किये जा चुके हैं और टोटल 12 में से अभी 6 एपिसोड रिलीज होना बाकी है। बात करें अगर सातवें और आठवें एपिसोड की तो 24 और 25 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिए जाएंगे। शो की कहानी इतनी ज्यादा दमदार है कि रोमांटिक ड्रामा की कैटेगरी में इस साल के बेस्ट शो “व्हेन द स्टार गॉसिप्स” की हाइप को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
अगर आप एक्शन थ्रिलर एडवेंचर वाले शोज देखना पसंद करते हैं तो इस शो में आपको वह कुछ भी नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी अगर आप स्टोरी को एक बार देखेंगे तो यह बिल्कुल भी आपको निराश नहीं करेगा। जिस जोनर का शो है उस तरह की चीजे रोमांस और कॉमेडी को जिस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है इस शो को बेस्ट शो की केटेगरी में लाते है।
लव स्काउट कास्ट टीम
शो के मेन करैक्टर्स में आपको हान जी मिन,ली जून ह्युक, किम दो हुन,किम यून हये, ली सांग ही,पार्क बो क्यूंग, यून गा-यी,ली जे-वू, सेओ हये-वोन आदि जैसे बेस्ट कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।इन बेस्ट एक्टर्स के साथ शो की कहानी इतनी ज़्यादा इंट्रेस्टिंग है कि ये शो सभी बेस्ट शो को पीछे छोड़ने वाला है।
अगर आप रूफटॉप प्रिन्स और द ऐज ऑफ शैडो वाली हान जी मिन के फैन है तो यह शो आपके लिए ही बना है। जिस तरह का कैरेक्टर और काम इस एक्ट्रेस का देखने को मिलेगा आप और भी ज्यादा करने वाले फैन इस एक्ट्रेस के हो जाएंगे।
लव स्काउट स्टोरी
लव स्काउट नाम के शो की कहानी आपके सामने एक ऐसे बंदे को रिप्रेजेंट करती है जो एक बहुत बड़ी कंपनी में काम करने वाला इंटेलिजेंट बंदा है।लेकिन कंपनी में कुछ ऐसे ईशु खड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से यू ईउन हू (ली जून ह्युक) को उसकी जॉब से निकाल दिया जाता है
और अब यह बेरोजगार बंदा मजबूरी में एक कंपनी ज्वाइन करता है जहां उसे एक सेक्रेटरी की जॉब मिल जाती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसका सामना एक ऐसी लड़की से होता है जो उसके कॉलेज टाइम में उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वन्दी हुआ करती थी।
एक ऐसी लड़की के साथ काम करना जो एक टाइम पर यू ईउन हू के लिए सबसे बड़ी दुश्मन हुआ करती थी अब उसके अंडर में काम करना इसके लिए कितना चुनौती पूर्ण और तकरार भरा होगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
लव स्काउट प्रोडक्शन क्वालिटी
इस शो की प्रोडक्शन क्वालिटी इतनी अच्छी है कि एक बार जब आप इसको देखना शुरू करेंगे तो बीच में छोड़ने का बिल्कुल भी मन नहीं होगा क्योंकि कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग है जो आपको पूरी तरह से खुद से कनेक्ट कर लेगी। अपने कोरियन ऑफिस ड्रामा देखे होंगे लेकिन इस ड्रामा की थीम आपको कुछ अलग देखने को मिलेगी जो ऑफिस ड्रामा से ही जुड़ी हुई है लेकिन उसे रिप्रेजेंट करने का तरीका कुछ अलग लिया गया है।
शो की कहानी की राइटिंग बहुत ही अच्छे से की गयी है ऑफिस के एक दो सीन्स जो पूरे ग्रुप के साथ दिखाए गए है जो आपको इमोशनली टच करने वाले है।
अभी ये शो पूरा ख़त्म नहीं हुआ है लेकिन जो भी एपिसोड आये है वो इतने दमदार है कि आपको ये एक बार ज़रूर देखना चाहिए जो आपको पूरा मज़ा देगा।शो का लास्ट बारहवा एपिसोड 8 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।
READ MORE







