प्राइम वीडियो के स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर एक मिनी ड्रामा सीरीज़ आई है। फ़िल्म का नाम है द एक्स-वाइफ़। यक़ीन मानिए, इस सीरीज़ को देखने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी होगी। इस सीरीज़ में सिर्फ़ चार एपिसोड हैं। इन चार एपिसोड में इस फ़िल्म की कहानी को ख़त्म कर दिया गया है। थोड़ी-सी कहानी को सीज़न 2 के लिए छोड़ा गया है, पर ज़्यादातर कहानी को इसी सीज़न में ख़त्म कर दिया गया है।
कहानी और प्रस्तुति
इस सीरीज़ को आप अपनी फ़ैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते, क्योंकि फ़िल्म में न्यूड सीन देखने को मिलते हैं। बच्चों को इस फ़िल्म से दूर ही रखें। बात करें अगर इस शो की कहानी की, तो वो बहुत इंट्रेस्टिंग है, जिसमें ताशा और जैक के किरदार की जर्नी दिखाई गई है। ताशा और जैक पति-पत्नी हैं, और इनका दाम्पत्य जीवन ख़ुशहाली से भरा हुआ होता है। इनका एक बच्चा भी होता है। फ़िल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब जैक की एक्स-गर्लफ़्रेंड जैक के जीवन में दोबारा आ जाती है, और जैक उसके साथ कहीं चला जाता है। ताशा की ज़िंदगी में आगे क्या होता है, इसके लिए आपको इस फ़िल्म को देखना होगा।
रहस्य और ट्विस्ट
फ़िल्म में आपको मिस्ट्री के साथ ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिलने वाले हैं, जिनको बहुत अच्छे से प्रेज़ेंट किया गया है। फ़िल्म में जिस तरह से पास्ट और प्रेज़ेंट की कहानी को दिखाया गया है, वो कहीं न कहीं आपको इंगेज करके रखती है। जिस तरह से बार-बार चीज़ें बदलती हैं, आपका दिमाग़ उलझकर रह जाता है कि आख़िर सच क्या है और झूठ क्या है।
कमियाँ
फ़िल्म के अगर निगेटिव पॉइंट की बात की जाए, तो कहीं-कहीं पर बहुत ही बचकाने टाइप के आपको फ़िल्म में लूपहोल देखने को मिलते हैं। अगर आप बहुत फ़िल्में देखते हैं और आप एक प्रो ऑडियंस हैं, तब आप आसानी से इन लूपहोल को पकड़ लेते हैं। कुछ-कुछ ऐसी भी चीज़ें आपको देखने को मिलती हैं, जिसका कहीं से भी कोई सेंस नहीं होता है। जो आपको देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा। फ़िल्म की अगर एंडिंग की बात की जाए, तो वो बिलकुल भी अच्छी एंडिंग नहीं है।
सुझाव
अगर आपके पास टाइम है और आपके पास कुछ भी अच्छा देखने को नहीं है, तब आप इस फ़िल्म को देखकर काम चला सकते हैं। पर अगर आपके पास टाइम फ़ालतू नहीं है, तो इस फ़िल्म पर अपना टाइम वेस्ट न करें।
READ MORE


