Krrish 4 Jolly LLB 3 update कब तक सिनेमा घरो में दिखने वाली है ये फिल्मे

Krrish 4 Jolly LLB 3 update

Krrish 4 Jolly LLB 3 ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया है को तो हम सब जानते ही है इस फिल्म ने हमारे बचपन को एक जादू दिया था जो आज तक हमारे दिमाग में घूमता है। ऋतिक रोशन की क्रृष 4 अब बनने वाली है और इस फिल्म का काम Marflix को दिया गया है। जो की सिद्धार्त आनंद की कम्पनी है। इस कंपनी ने ही ऋतिक रोशन की फाइटर फिल्म को बनाया था। इस सीरीज का तीसरा पार्ट 2013 में रिलीज़ किया गया था अब 11 साल के बाद सिद्धर्थ आंनद ने इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है के वो क्रृष 4 को आधिकारिक रूप से बनाने की तैयारी कर रहे है।

खबरों के अनुसार क्रृष 4 का प्री प्रोडक्शन 2023 में ही शुरू कर दिया गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन ने ये कहा था के हम जब तक इस फिल्म पर काम नहीं करेंगे जब तक मुझे पर्सनली क्रृष 4 की कहानी अच्छी नहीं लगेगी । इस बार इस फिल्म की स्क्रिप्ट की डिजाइनिंग राकेश रोशन का कहना है के इस तरह से की गयी है के फिल्म शुरू के 15 मिनट में ही अपनी पकड़ को बना लेगी। और दर्शक इस फिल्म से जुड़ जायेगे। खबरे तो ये भी निकल कर आरही है के क्रृष 4 में जादू दोबारा से दिखाई देने वाला है मतलब के जादू धरती पर दोबारा से लौट कर आने वाला है।

फिल्म की अगर रिलीजिंग डेट की बात करे तो इसकी रिलीजिंग डेट है एक मार्च दो हज़ार पच्चीस

Jolly LLB 3

जोली एल एल बी थ्री का अगला हिस्सा मतलब के इस सीरीज का तीसरा पार्ट बन रहा है इस की शूटिंग रजिस्थान के अजमेर डिस्ट्रिक में शुरू हो चुकी है।
Jolly LLB 3 की अपडेट के लिए मेकर ने एक विडिओ भी बनाया है जिसे शोशल मीडिया पर डाला गया है जसिमे हमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही नज़र आते दिखाई दे रहे है। इस बार भी फिल्म में सौरभ शुक्ला दिखाई देने वाले है जो की जज का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहले भी दो फिल्मो में काम कर चुके है फिल्म थी बच्चन पाण्ड्य और जानी दुश्मन अब देखना ये है के ये जोड़ी इस बार क्या रंग दिखाने वाली है।

Toxic

टॉक्सिक फिल्म से करीना कपूर के बाहर आने की खबरे मार्किट में आ रही है। करीना कपूर इस फिल्म में यश की बहन का किरदार निभाने वाली थी पर करीना कपूर के पास डेट के टाइम की दिक्कत आ जाने की वजह से वो इस फिल्म में अब काम नहीं कर रही है।

पंचायत सीजन ३

पंचायत सीजन ३ की डेट फ़ाइनल कर दी गयी है इस सीरीज की डेट 28 मई है और ये प्राइम विडिओ पर रिलीज़ की जा रही है।

अक्षय कुमार की लगातार असफल फिल्मों के बाद आने वाली इन फिल्मों से ह बड़ी उम्मीद

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts