Kariyatthi Trailor breakdown first on net in hindi:नितिन नीरा चंद्र के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘करियथी’ का पहला ट्रेलर आज लांच कर दिया गया है। जिसे भारत के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ पर रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें वेव्स ओटीटी की शुरुआत प्रसार भारती द्वारा की गई है,
जिस पर इंग्लिश और हिंदी जैसी भाषाओं के साथ-साथ अन्य रीजनल लैंग्वेजेस की वेब सिरीज और फिल्मे भी देखने को मिलेंगी। बात करें करियथी कि तो इसे एक ऐसे गंभीर सामाजिक मुद्दे पर बनाया गया है, जिसने हमारे समाज के हर घर में अपने पैर पसार रक्खे हैं, फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब। आईए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी और रिलीज डेट।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की कहानी मुख्य तौर से ‘रानी’ के किरदार पर आधारित है,जोकि बचपन से ही सांवली है। किस तरह से स्कूल में उस छोटी बच्ची को अपने काले रंग की वजह से अपमान सहना पड़ता, और कैसे उसके घर वाले और रिश्तेदार रानी का मजाक उड़ाते हैं। इसी तरह से पटकथा को लिखा गया है।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रानी के रिश्तेदार द्वारा यह बताया जाता है, कि वह अब भी गोरी हो सकती है।जैसे-जैसे रानी की उम्र बढ़ती है उसकी शादी के लिए लड़का ‘जगदीश’ मिल जाता है,जोकि पेशे से एक स्कूल टीचर है और स्वभाव से काफी अच्छा। अब रानी की जिंदगी में सब कुछ ठीक हो जाने पर भी बहुत से ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जिन्हे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
रिलीज़ डेट-
इस भोजपुरी भाषा की फिल्म को 31 जनवरी 2025 के दिन वेव्स ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा, जिसे आप स्टैंडर्ड क्वालिटी के साथ बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। पर यदि आप इसे एचडी क्वालिटी में देखना चाहते हैं,तो इसके लिए आपको मात्र ₹30 का भुगतान करना होगा। जिसमें वेब सीरीज और फिल्मों के साथ-साथ लाइव टीवी चैनल और रेडियो चैनल भी 1 महीने की वैलिडिटी के साथ देखने को मिलते हैं।
किस तरह के दर्शकों के लिए बनी है फिल्म-
क्योंकि करियथी एक भोजपुरी भाषा की फिल्म है,जिसे आमतौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा देखा जाएगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार स्टेट की रीजनल भाषा भोजपुरी से मिलती-जुलती है। तो वही इस फिल्म को दिल्ली मुंबई कोलकाता बेंगलुरु जैसी मेट्रो सिटीज में ज्यादा पापुलैरिटी हासिल नहीं हो सकेगी क्योंकि यहां रहने वाले लोगों की भाषा इस फिल्म की लैंग्वेज से बिल्कुल ही अलग है।
READ MORE
Study Group Kdrama:7 दोस्तों के सफर की अनूठी कहानी, जानें कास्ट,कहानी और रिलीज़ डेट।
Thukra ke mera pyar:मुफ्त में देखें ठुकरा के मेरा प्यार।