Is Deva a remake of the Malayalam movie Mumbai Police:जर्सी फिल्म के बाद शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं फिर से अपने एक नए अवतार में, अपनी नई मूवी देवा के साथ। जिसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है,जिसे 31 जनवरी 2025 के दिन देश भर के सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा।
देवा का निर्देशन ‘रोशन एंड्रयूज’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले सेल्यूट और सैटरडे नाइट्स जैसी फिल्मों का भी डायरेक्शन किया था। कहानी के मुख्य रोल में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े देखने को मिलेंगे। हालांकि ट्रेलर रिलीज के पहले ही दिन इस पर रीमेक और कॉपी का ठप्पा लगा दिया गया है। अब कौन है वह फिल्म और क्या है उसकी स्टोरी आइए जानते हमारे इस आर्टिकल में।
किस फिल्म का रीमेक है शाहिद की देवा-
साल 2013 में आई मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस जिसका निर्देशन देवा के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने ही किया था, इसी फिल्म का रीमेक शाहिद की फिल्म देवा को बताया जा रहा है। साथ ही जिन दर्शकों ने मुंबई पुलिस को देखा है उन सभी ने देवा पर साफ तौर से रिमेक का ठप्पा लगा दिया।
देवा और मुंबई पुलिस कंपेरिज़न-
भारी भरकम स्टार कास्ट-
जहां एक तरफ फिल्म मुंबई पुलिस की मुख्य कास्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन, रहमान और निहाल पिल्लई नजर आए थे। तो वहीं दूसरी ओर देवा में शाहिद मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
भले ही शाहिद की पिछली फिल्म जर्सी ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा हो, पर इनकी 2019 में आई कबीर सिंह ने जिस तरह से अपना जादू चलाया था वह काबिले तारीफ माना गया। जिसके कारण शाहिद की फीस तकरीबन 50 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जोकी काफी ज्यादा है।
बजट में ज़मीन आसमान का अंतर-
जहां एक ओर मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का बजट मात्र 5.7 करोड रुपए था तो वहीं दूसरी ओर फिल्म देवा को बनाने में तक़रीबन 70 करोड रुपए का खर्चा आया है।
क्या देवा बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी-
शाहिद की इस मच अवेटेड फिल्म को भले ही लोगों द्वारा कॉपी बताया जा रहा हो। पर फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा सकती है,जिसका मुख्य कारण फिल्म मुंबई पुलिस का हिंदी भाषा में उपलब्ध ना होना है,
जिसके कारण अधिकतर लोगों ने इसे नहीं देखा होगा और यदि हिंदी दर्शक इसे देखने का प्रयास करेंगे भी,तो उन्हें इसकी कहानी समझने में काफी परेशानी होगी,क्योंकि फिलहाल फिल्म मुंबई पुलिस सिर्फ मलयालम भाषा में ही उपलब्ध है।
READ MORE
Alice in Borderland Season 3:की रिलीज डेट लीक! जानें कब होगा प्रीमियर