Daku Maharaj 24th January Hindi Dubbed Confirmed Release:डाकू महाराज का तेलुगू वर्जन वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया था नंदमूरि बालाकृष्णन की इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया।फिल्म ने अपने नवे दिन पर भारत में टोटल 80 करोड़ का कलेक्शन किया है ।
बहुत इंतजार के बाद फाइनली अब इसके हिंदी डब्ड वर्जन की रिलीजिंग की डेट निकल कर आ गई है डाकू महाराज की हिंदी डबिंग का काम एडवाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लस की ओर से किया गया है अब इसके हिंदी ट्रेलर डब्ड को एडवाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लेक्स पर रिलीज कर दिया गया है ट्रेलर की रनिंग टाइम 1 घंटे 42 मिनट की है।
इस दिन होगी रिलीज डाकू महाराज हिंदी डबिंग के साथ सिनेमाघर में
डाकू महाराज फिल्म रिलीज होने से पहले मेकर के द्वारा यह कहा जा रहा था की इसकी हिंदी डबिंग का काम चल रहा है और डाकू महाराज सिनेमा घरों के बाद ओटीटी पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दी जाएगी।
पर जब डाकू महाराज सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतने अच्छे कलेक्शन दिए इसका बीजीएम कंटेंट दर्शको के द्वारा बहुत पसंद किया गया इन्हीं सब को देखते हुए प्रोड्यूसर ने डाकू महाराज को हिंदी और तमिल में रिलीज करने का फैसला लिया।
PIC CREDIT X
तब कुछ खबरें ऐसी निकल कर आयी के 17 जनवरी को यह फिल्म तमिल और हिंदी डब्ड के साथ रिलीज कर दी जाएगी पर किन्हीं कारण वश यह 17 जनवरी को सिर्फ तमिल में ही रिलीज की गई ,पर अब डाकू महाराज को हिंदी डब के साथ गणतंत्र दिवस से ठीक 2 दिन पहले 24 जनवरी 2025 से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।
डाकू महाराज हिंदी डबिंग ट्रेलर रिव्यू
डाकू महाराज के ट्रेलर को आप एडवाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लेक्स यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं इससे एक बात तो साफ होती है कि डाकू महाराज के हिंदी राइट्स एडवाइस के पास है। डाकू महाराज हिंदी डबिंग के साथ सिनेमा में आने के बाद ओटीटी पर भी हिंदी में देखने को मिलेगी और उसके कुछ महीने के बाद आपको यह यूट्यूब के एडवाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लेक्स पर फ्री में उपलब्ध करा दी जाएगी।
PIC CREDIT AD-WISE MEDIA ACTION MOVIEPLEX
डाकू महाराज की हिंदी डबिंग में नन्दमूरी बालकृषणम ने अपने कैरेक्टर को खुद ही डब किया है और जिस तरह से शानदार बीजीएम के साथ उनके डायलॉग को प्रेजेंट किया जा रहा है वह देखने में काफी रोमांचक है।
वहीं बॉबी देओल के किरदार को बॉबी देओल की आवाज में डब्ड नहीं किया गया अगर इस कैरेक्टर को बॉबी देओल अपनी खुद की आवाज देते तब डाकू महाराज और बॉबी देओल के लिए ज्यादा अच्छा रहता।
ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है यह काफी जल्दबाजी में कट किया गया है अगर आप इसके ओरिजनल ट्रेलर को देखेगे तो पता लग जायेगा। हिंदी वर्जन में अभी इसे सिर्फ लिमिटेड शो ही दिए जाएंगे जैसे-जैसे हिंदी डब्ड में फिल्म की पापुलैरिटी बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे इसके शो बढ़ाये जायेगे।
फिलहाल अभी इसे महानगर में ही रिलीज किया जाना है ,फरवरी के महीने में डाकू महाराज ओटीटी पर रिलीज करी जाएगी एडवाइस के पास इसके हिंदी राइट्स है तब यह हो सकता है के नेटफ्लिक्स पर ही हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दी जाये क्युकी साऊथ भाषा के राइट्स पहले ही नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है।
READ MORE
Panchayat Telugu: तेलुगु दर्शकों के लिए अमेजॉन का नया तोहफा,पंचायत सीज़न ४ अपडेट।
ये तीन सीक्वल फिल्मे अजय देवगन को बना सकती है 2025 का सुपरस्टार