upcoming movies january 22 to 26 2025:हफ्ते के पांच दिन रहेंगे एंटरटेनमेंट से भरपूर, स्काई फोर्स से लेकर एनकेआर 21 तक, जानें पूरी लिस्ट

upcoming movies january 22 to 26

upcoming movies january 22 to 26:फिल्मों के दीवानों के लिए यह हफ्ता एक नई सौगात लेकर आया है, एक या दो दिन नहीं बल्कि हफ्ते के पूरे 5 दिन फुल आन एंटरटेनमेंट होने वाले हैं।

जनवरी 2025 के इस लास्ट वीक में एक से बढ़कर एक एंटरटेनिंग फिल्में रिलीज हो रही है। आज इस आर्टिकल में हम इन फिल्मों से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर आए हैं कौन-कौन सी फिल्में आपको किस दिन देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

22 जनवरी 2025

खिलाड़ी 1080

फिल्म इंडस्ट्री की चार बेहतरीन हसीनाओं के मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें खूब सारे एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे इस हफ्ते की अपकमिंग फिल्मों में से एक है। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, हुमा कुरैशी और शहनाज गिल जैसे कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म को डायरेक्शन दिया है कबीर सदानंद ने और कहानी लिखी है राजवीर आहूजा और असद अजमेरी ने। 5 जनवरी 2025 को यह फिल्म रिलीज की जानी थी लेकिन किसी वजह से अनिश्चितकाल के लिए इसे को रोक दिया गया है।

23 जनवरी 2025

डोमिनिक और लेडीज पर्स

1

PIC CREDIT IMDB

मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म जिसमें आपको ममूटी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का ड्यूरेशन है 2 घंटे 32 मिनट का जिसमें कॉमेडी और थ्रिलर का मेल जोल आपको देखने को मिलेगा।

फिल्म में ममूटी एक ऐसे पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे जो एक पर्स का पता लगाने के लिए जासूस बन जाते हैं।कहानी में आपको हत्या से जुड़े हुए कई रहस्य भी देखने को मिलेंगे।

गौतम वासुदेव मेनन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी लिखी है नीरज राजन और सिराज राजन ने, थिएटर में आपको 23 जनवरी 2025 को देखने को मिल जाएगी।

शोत्यी बोले शोत्यी किछु नेई

images

PIC CREDIT IMDB

श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह बंगाली फिल्म जिसमें आपको ऋतिक चक्रवर्ती, कंचन मालिक, परमब्रता चट्टोपाध्याय आदि जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है। जिसका प्रोडक्शन श्री वेंकटेश फिल्म के द्वारा किया गया है।यह 23 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

विनोदिनी एकती नातिर उपख्यान

images 1

PIC CREDIT IMDB

बंगाली भाषा में बनी यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 31 मिनट के आसपास का है। इसके निर्देशक है रामकमल मुखर्जी और कहानी लिखी है प्रियंका पोद्दार ने। मुख्य कलाकारों में आपको रुक्मणी मैत्रा, राहुल बोस,चंदन राय सन्याल आदि कलाकार नजर आएंगे।

यह बायोग्राफिकल फिल्म विनोदिनी दासी के जीवन पर प्रकाश डालती हैं कि कैसे उन्होंने 12 से 23 वर्ष की आयु के बीच बंगाल के थिएटर कलाकार के रूप में एक सफल करियर की शुरुआत की थी। इसका रिलीज डेट 23 जनवरी 2025 है, जब ये आपको थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

24 जनवरी 2025

स्काई फोर्स

images 2

PIC CREDIT IMDB

अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जो दर्शकों के लिए इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है 24 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। एक्शन ओंर थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय निकालना होगा।

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, शरद केलकर, लीना शर्मा,रामकृष्ण दीक्षित, मनीष चौधरी और ब्रायन लॉरेंस जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे खतरनाक हमले की सच्ची घटना पर आधारित है।

डार्क नंस

images 3

PIC CREDIT IMDB

हॉरर मिस्ट्री और थ्रिलर वाली यह कोरियन फिल्म जिसे 24 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा,इस फिल्म में आपको ही जून नाम के एक लड़के को दिखाया जायेगा जो किसी बुरी आत्मा के कब्जे में आ गया है।

अब उसके आसपास के लोग उसे बचाने की हर कोशिश करते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता। तब यूनिया नाम की आनंद सामने आती है जो ही जून को उस बुरी शक्ति से छुड़ाने के लिए अथक प्रयास करती है। इसमें आपको पॉल, मिकायला आदि जैसे इंटरेस्टिंग कैरेक्टर देखने को मिलेंगे।

ब्लडलाइन

images 4

PIC CREDIT IMDB

एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म जिसके निर्देशक है मंदिर राजधानी और जोजो जॉर्ज 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इंग्लिश और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी जिसकी शूटिंग केरल भारत में की गई है।

फिल्म की कहानी भारत और यूके से जुड़ी हुई है जिसमें आपको एलिस नाम के बंदे की कहानी दिखाई जाएगी जो लापता हो गया है। अब इस गुमशुदा एलिस की तलाश करते हुए फिल्म में कई प्राचीन रहस्य खोलते हुए दिखाए जाएंगे।

रॉयल

images 5

PIC CREDIT IMDB

कन्नड़ लैंग्वेज की फिल्म जिसमें आपको एक्शन और कॉमेडी का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा 24 जनवरी 2025 को थिएटर पर रिलीज कर दी जाएगी। रघु निदुवल्ली और दिनाकर थुगुदीपा के द्वारा लिखी गई इस कहानी का निर्देशन भी दिनाकर थुगुदीपा ने दिया है।

छाया सिंह, अचित कुमार, रंगायण रघु,गोपाल कृष्ण देशपांडे, प्रमोद शेट्टी और विराट जैसे बेहतरीन कलाकार आपको इस फिल्म में नजर आएंगे। इस हफ्ते की अपकमिंग फिल्मों में एक नाम रॉयल फिल्म का भी शामिल है जिसमें आपको एंटरटेनमेंट का धमाका देखने को मिलेगा।

बोतल राधा

images 6

PIC CREDIT IMDB

2 घंटा 29 मिनट की रनिंग टाइम वाली फिल्म जिसका नाम बोतल राधा है 24 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। तमिल और मलयालम भाषा में बनी यह एक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसी व्यक्ति से शुरू होती है,

जिसकी शराब की लत से परेशान होकर उसकी पत्नी उसे पुनर्वास केंद्र भेज देती है। पुनर्वास केंद्र में भेजने के बाद पत्नी का जीवन और भी ज्यादा परेशानियों से घिर जाता है। आगे क्या होगा क्या उसका पति शराब की लत को छोड़ पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

ओंबारो

images 7

PIC CREDIT IMDB

गुजराती भाषा में बनी कॉमेडी फिल्म है जिसमें आपको एक ऐसी लेडिस की कहानी देखने को मिलेगी जो पहली बार अपने देश से दूर लंदन की यात्रा पर गई है। फिल्म की कहानी आपको नए रोमांच और उत्साह से मिलाती है।

अभिषेक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के सह लेखक हैं अभिषेक हेमंत धोमें और केउ शाह। मुख्य कलाकारों में आपको तर्जनी भदला,दीक्षा जोशी,अलेक्ज़ेडर गार्सिया,सुचिता त्रिवेदी,आरजव त्रिवेदी वंदना पाठक आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

डियर कृष्णा

images 8

PIC CREDIT IMDB

2 घंटा 11 मिनट की रनिंग टाइम वाली यह ड्रामा फिल्म जिसके निर्देशक हैं दिनेश बाबू और कहानी लिखी है पीएन बलराम ने। मुख्य कलाकारों में आपके ममीथा बैजू,अविनाश और शांति कृष्णा जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म की कहानी पिता और पुत्र के बीच के पवित्र और प्यार भरे बंधन को दिखाती है। 24 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से यह भी एक फिल्म है जो आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

अंपोडू कनमणि

images 9

PIC CREDIT IMDB

मलयालम भाषा में बनी ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसका प्रोडक्शन,क्रिएटिव फिश प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर है लीजू थॉमस और कहानी लिखी है अनीश कोडुवली ने।

अर्जुन अशोकान,अनघा नारायण, जॉनी एंटोनी, नवस वल्लीकुन्नू, अल्ताफ सलीम, मृदुल नायर, माला पार्वती आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी। यह फिल्म भी जनवरी के इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 24 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।

कुआँग हू वे चेंग

एक्शन ड्रामा और ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित यह कोरियन फिल्म जिसका रनिंग टाइम एक घंटा 17 मिनट के आसपास का है यह 2022 को कोरिया में रिलीज कर दी गई थी। 7.8 स्टार की आईएमडीबी रेटिंग वाली ये कोरियन फिल्म अब आपको हिंदी डब में इंडिया के थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

दाल रोटी ब्रेड एंड बटर

images 10

PIC CREDIT IMDB

आफताब पिक्चर्स के द्वारा बनाई गई ये एक ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको चार ऐसे दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी जो अपने गांव लौट कर खेती से जुड़े ऐसे क्रांतिकारी काम करते हैं जो उन चारों की किस्मत को पूरी तरह से बदल देते हैं। फिल्म की कहानी प्रेरणादायक है जिसके लेखक हैं दिवाकर प्रवीण और निर्देशन दिया है जूली जैस्मिन ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में दिशांत गुलिया, रूपाली थापा, रेनू मल्होत्रा आदि कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म भी आपको 24 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

वल्लान

FILMYDRIP

PIC CREDIT IMDB

तमिल भाषा में बनी ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका नाम वल्लन है। फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है वीआर डेला फिल्म फैक्ट्री के द्वारा जिसके निर्देशक हैं मणि सेइयोन और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। कलाकारों के रूप में आपको सुंदर सी,तान्या होप, हेबा पटेल,चांदनी तमिलारासन, थलाइवासल विजय आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। 24 जनवरी 2025 को यह फिल्म भी थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसे आप अपने करीबी सिनेमा घरों में जाकर आसानी से इंजॉय कर सकते हैं।

घपरोल: गढ़वाली मूवी

images

PIC CREDIT IMDB

प्लूनेक्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह कॉमेडी फिल्म जिसके डायरेक्टर है सिद्धार्थ शर्मा और कहानी लिखी है ऋषभ कुमार ने। मनीष डिमरी,करिश्मा शाह, ऋषभ कुमार मयंक राजपूत अपराजिता आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।

फिल्म की कहानी आपको दो ऐसे दोस्तों से रूबरू कराएंगे जो दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी से ऊब कर किसी शांति वाली जगह पर छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। एक्साइटमेंट और कॉमेडी से भरी यह फिल्म भी आपको 24 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

मिस्टर हाउसकीपिंग

images 11

PIC CREDIT IMDB

तमिल भाषा में बनी फिल्म जिसका उत्पादन इनवेट मीडिया और श्री तेनाण्दल फिल्म के द्वारा किया गया है यह इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक ऐसा प्रेमी युगल को दिखाती है जिनका कॉलेज का प्यार सालों बाद गहरी दुश्मनी में बदल जाता है। प्यार की ये नफरत भरी कहानी देखने के लिए आपको 24 जनवरी 2025 तक इंतजार करना होगा जब यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

हत्या

images 12

PIC CREDIT IMDB

क्राईम ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें आपको श्रीविद्या बसावा का निर्देशन देखने को मिलेगा।

बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको धन्या बालकृष्णन, बिंदु चंद्र माली, श्रीकांत अयंगर, पूजा रामचंद्रन, शिवाजी राजा,रवि वर्मा, रघुनाथ राजू आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से ये भी एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका इंतजार फैन्स को बेसब्री से है।

रुद्र गरुणा पुराणा

images 13

PIC CREDIT IMDB

कन्नड़ और तेलुगू लैंग्वेज में बनी एक्शन क्राईम थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म जिसका प्रोडक्शन अश्विनी आर्ट्स के द्वारा किया गया है 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के निर्देशक हैं के एस नंदीश और कहानी लिखी है जैकब वरगिस ने।

फुसक्लास दाभाडे

images 14

मराठी भाषा की ये फिल्म जिसका उत्पादन चलचित्र मंडली प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है, दाभाडे परिवार की शादी से जुड़ी एक बहुत ही भावनात्मक कहानी को दिखाती है। फिल्म के निर्देशक और सह लेखक हैं हेमंत ढोमे और मुख्य कलाकारों में आपको अमेय वाघ, क्षिति जोग, राजश्री भावे,हरीश दुधाड़े आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की रिलीज डेट 24 जनवरी 2025 है जब यह आपको थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

ऍम आह

images 1

PIC CREDIT IMDB

गांधी तथा चेट्टू मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार लेखन द्वारा निर्मित यह फिल्म जिसकी शूटिंग रंगमपेट भारत में की गई है एक दादा और पोती की कहानी को दिखाती है। फिल्म में दिखाई गई युवा लड़की अपने दादा के द्वारा लगाए गए पेड़ को विद्ववंशो से बचाने के लिए गांधी जी के अहिंसा वाद पर चलते हुए शांतिपूर्ण प्रतिरोध करती है। इंट्रस्टिंग कहानी के साथ बनी यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

दंतेला

images 2

PIC CREDIT IMDB

यह एक हॉरर फिल्म है जिसके निर्देशक और सह लेखक हैं शांतनु पटनवार। मुख्य कलाकारों में आपको सदाबहार विशाल राया डिंगोरिया, राज दीवान,ज्योत्स्ना ताम्रकार, वीणा सेन्द्रे आदि कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म भी 25 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

26 जनवरी 2025

एनकेआर 21

images 3

PIC CREDIT IMDB

तेलुगू लैंग्वेज की ये एक्शन फिल्म जिसका प्रोडक्शन अशोक क्रिएशंस और एनटीआर आर्ट्स के द्वारा किया गया है 26 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अर्जुन रामपाल, सई मांजरेकर, नंदमूरि कल्याण राम, सोहेल खान श्रीकांत जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्देशक है प्रदीप चिलकुरी और कहानी लिखी है श्रीकांत विसा और हरिकृष्ण भंडारी ने।

बिहू अटैक

images 4

सुजाद इकबाल खान के द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रीलर फिल्म में देव मेनारिया,डेजी शाह,राहुल देव, मीर सरवर,अरबाज खान, हितेन तेजवानी,राजा मुराद आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। पीकेएस फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बनाई गई यह एक्शन फिल्म 26 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

READ MORE

Daaku Maharaaj:जाने क्या है बॉबी देओल का चौकाने वाला किरदार

पावर आफ पंच 9,10,11,12 एपिसोड रिलीज़ डेट एंड टाइम

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment