Daaku maharaaj baby deol connection:12 जनवरी 2025 को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज‘ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। जिसने रिलीज के 7 दिन में ही 65 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन कर लिया,
तो वहीं इसकी वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो अब यह तकरीबन 110 करोड़ हो चुकी है। जहां एक तरफ इसकी कहानी और एक्शन को लेकर दर्शकों के बीच काफी दीवानगी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ हिंदी बेल्ट के सभी दर्शक इसके हिंदी डब्ड वर्ज़न को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बॉबी देओल और नंदमूरि का कनेक्शन-
क्योंकि फिल्म डाकू महाराज को फिलहाल हिंदी डबिंग के साथ रिलीज नहीं किया गया है। जिसके कारण सभी हिंदी दर्शक इसकी कहानी जानने के लिए काफी उत्सुक हैं,साथ ही यह जानने के लिए भी की फिल्म में बॉबी देओल ने किस प्रकार की भूमिका निभाई है। जिसका खुलासा आज हम एक्सक्लूसिव फिल्मीड्रिप पर करेंगे।
बॉबी देओल का रोल-
सीताराम के गांव में टी-स्टेट नाम की कंपनी का मालिक बलवंत सिंह (बॉबी देओल) होता है, जिसमें उसकी कंपनी जानवरों की खाल और हड्डियां निकालकर विदेश में इन्लीगल तरीके से सप्लाई करते हैं और मोटा पैसा कमाते हैं और इस काम के लिए बलवंत भोले भाले गांव के लोगों का सहारा लेता है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
क्योंकि इस गांव में पानी की बहुत अधिक मात्रा में किल्लत थी और पानी के कुओं पर बलवंत का राज था,जिसके कारण गांव के लोगों को मजबूरन उसके लिए मजदूरी करनी पड़ती थी। जिसके बदले में वह उन सभी को एक सिक्का देता था जिससे वे अपने लिए पानी खरीद सकते थे,और यह पानी एक हफ्ते में एक व्यक्ति को एक बार ही दिया जाता था।
नंदमुरी बालाकृष्ण की भूमिका-
तो वहीं दूसरी ओर सीताराम (नंदमुरी बालाकृष्ण) एक सिविल इंजीनियर हैं और शहर से आए हैं। जिनकी शादी इन्हीं की असिस्टेंट कावेरी से हुई है जो फिलहाल प्रेगनेंट भी हैं,इनके गांव में पानी की काफी क़िल्लत है और इस परेशानी को देखते हुए वे अपने गांव में पानी लाने की कोशिश में जुट जाते हैं,
जिसके लिए उनका पहला कदम गांव के बाहर मौजूद नदी है। जिसका पानी गांव में लाने के लिए एक डैम बनाना होगा,और इसके लिए मिनिस्टर की परमीशंस लेनी होंगी,पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सीताराम को यह पता चलता है कि, वह लेडी मिनिस्टर कोई और नहीं बल्कि बलवंत की बीवी है। आगे की कहानी जानने की लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
READ MORE
ग्रे मैन शिरीर में घुस कर करता है कब्ज़ा ,भूले से भी मिस न करे यह डरावनी कहानी
Bottle Radha:नशा मुक्ति केंद्र की काली दुनिया से रूबरू कराती फिल्म बोतल राधा।