Unstoppable Review Hindi:एक पैर पर जन्मे रेसलर की कहानी जिसने दुनिया को चौंका दिया

Unstoppable Review Hindi

विलियम गोल्डनबर्ग द्वारा निर्देशित एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट ड्रामा फिल्म जिसका नाम अनस्टॉपेबल है प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। 1 घंटा 56 मिनट के ड्यूरेशन वाली यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

कहानी रेसलर एन्थोनी रोबल्स के जीवन के संघर्षो को दर्शकों के सामने रखने के उद्देश्य से लिखी गई है। 17 जनवरी 2025 को रिलीज की गई इंग्लिश लैंग्वेज की ये फिल्म जिसे हिंदी डब में रिलीज़ किया गया है।

फिल्म की इनिशियल रिलीज इंग्लिश लैंग्वेज में 6 सितंबर 2024 को कर दी गई थी। क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है, आईए जानते हैं इस आर्टिकल में।

कहानी-

फिल्म की कहानी रेसलर एंथोनी रोबल्स से शुरू होती है जिनका जन्म एक पैर के साथ इस दुनिया में हुआ था। रेसलर एंथनी ने अपनी कमी को अपनी ताकत बनाते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई। एंथोनी का मानना है कि यदि आप में कोई कमी है तो दुनिया आपको दयनीय नजरों से देखती है जो मानव जीवन के लिए बिल्कुल भी न्याय नहीं है।

एंथोनी रोबल्स का मानना है कि भगवान ने आपको जैसा भी बनाया है, अपने जीवन को योग्य बनाने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। अपनी कमियों को अपनी मजबूती में बदल देना चाहिए।

एंथोनी रोबल्स ने कुश्ती के क्षेत्र में नेशनल चैंपियनशिप हासिल की थी जो उनके जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी थी क्योंकि एंथोनी रोबल्स नहीं चाहते थे कि दुनिया उन्हें उनकी कमी के नज़रिये से देखे बल्कि अपनी उसी कमी के साथ एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए थे फेमस रेसलर एन्थोनी रोब्लर्स।

अनस्टॉपेबल ओटीटी रिलीज प्लेटफार्म-

इस स्पोर्ट बायोग्राफीकल फिल्म में आपको एंथोनी रोबल्स के जीवन का स्ट्रगल भरा पूरा सफर दिखाया गया है। इंग्लिश लैंग्वेज कीजिए हिंदी डब्ड फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है।

फिल्म का प्लस पॉइंट –

फिल्म में जेनिफर लोपेज,जूडी रोब्लर्स के रोल में नजर आई थी जो एंथोनी के मां का किरदार था। एंथोनी को एक कामयाब रेसलर की तरह दुनिया के सामने लाने में उनकी मां का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।

उनका ही अथक प्रयत्न था जिसकी वजह से एक बड़ी कमी के बाद भी एन्थोनी एक ताकतवर रेसलर की तरह दुनिया के सामने आये। फिल्म का एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और स्ट्रॉन्ग रोल है जूडी रोब्लर्स का जिसकी वजह से कहानी में काफी स्ट्रेंथ देखने को मिलती है।

एन्थोनी रोबलर्स की माँ के अलावा इनके कोच का भी एक अहम रोल रहा है रोब्लर्स की कमियों के साथ उन्हें एक परफेक्ट रेसलर बनाने में और इन सभी करैक्टर्स को बहुत ही अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है इस फिल्म में।

प्रोडक्शन क्वालिटी –

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी है जिस तरह के सीन्स है उनके अकॉर्डिंग आपको बी जी ऐम भी मिलेगा जो इसके प्लस पॉइंट है। इसके अलावा स्क्रीन प्ले भी अच्छ

निष्कर्ष –

अगर आप उस केटेगरी के दर्शकों में से है जिन्हें बायोग्राफिकल ड्रामा देखने में इंट्रेस्ट है तो आप एक बार इस फिल्म को देख सकते है जिसमें आपको एन्थोनी रोब्लर्स के जीवन की सच्ची कहानी देखने को मिलेगी जो आपको इंस्पायर भी करती है।इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार  दिए जाते है।

READ MORE

बॉबी देओल का विलेन रूप, नंदमुरी बालकृष्णन की जबरदस्त एक्टिंग बेहतरीन कास्टिंग ने फिल्म को दी सफलता।

भारत के काले इतिहास के पन्ने को देखने के लिए रज़ाकार आहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर इस दिन से

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment