Filmydrip.com :
इंडियन सिनेमा के क्षेत्र में फिल्मों के दीवानों को इस क्षेत्र से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के साथ जोड़े रखने के उद्देश्य से फिल्मीड्रिप .कॉम की शुरुआत की गयी है। जिसमें आपको इंडियन सिनेमा से जुड़ी सभी जानकारी जैसे फिल्मों के रिव्यु, फिल्मों की रिलीज, फिल्मी जगत के सितारों के जीवन से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग तथ्यों आदि को उजागर करना औऱ अपने व्यूवर्स को इंटरटेन करना औऱ सही जानकारी प्राप्त करना ही एक मात्र उद्देश्य है।
इस साइट को हमने शुरू किया है औऱ तब से हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है की सिनेमा से जुड़ी जो भी जानकारी हमारे व्यूवर्स चाहते है हम उन्हें जितनी हो सके सरल भाषा में सटीक जानकारी दे सकें। गूगल के प्लेटफार्म के जरिये लोगों तक सिनेमा से जुड़ी इनफार्मेशन पहुंचाना ही हमारा ऐम है।
हमारी टीम के सभी पार्टिसिपेंट्स कड़ी मेहनत लगन औऱ जूनून के साथ अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करते है सबमे एक अलग लेवल का पैशन है सिनेमा के इस क्षेत्र से जुड़ी सभी इनफार्मेशन को इकट्ठा करने के लिए अपना बेस्ट देना।
फिल्मीड्रिप. कॉम नाम की इस बॉलीवुड साइट को शुरू करने का उद्देश्य मात्र सिनेमा जगत से जुड़ी इनफार्मेशन औऱ लेटेस्ट अपडेट को व्यूवर्स तक पहुंचाना है जिसके लिए पूरी टीम एक साथ काम करती है। फिल्मीड्रिप.कॉम मुख्य रूप से बॉलीवुड, ott और फिल्मों की समीक्षा पर काम कर रही है।