Arcadian Movie Review,रोंगटे खडे कर देने वाली सरवाइवल हॉरर एक्शन मूवी, जिंदा रहने के लिए ऐसी जंग आपने पहले कभी नहीं देखी होगी

Arcadian Movie Review

आरकेडियन अमेरिका की एक एक्शन हॉरर ड्रामा फिल्म है जिसमें खुद की लाइफ को सेव करने के लिए फिल्म का लीड रोल करैक्टर अपने दो बेटों के साथ हर सम्भव कोशिश को करने के लिए जूझता हुआ दिखाया गया है। इस हॉलीवुड फिल्म की कहानी को लिखा है माइकल निलोन ने और फिल्म को अपना डायरेक्शन दिया है बेन ब्रेवर ने। फिल्म के मेन हीरो है निकोलस केज और उनके दो बेटों का किरदार निभाया है मैक्सवेल और जेडेन मारटेल ने।

आरकेडियन कब हुई थी रिलीज –

निकोलस केज की फिल्म जो एक रोमांचक कहानी के साथ बनाई गयी है इस फिल्म में आपको कई तरह के रोंगटे खडे कर देने वाले सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में जिस तरह तीन लोग दुनिया के विनाश के समय खुद की जिंदगी को बड़ी उम्मीदों के साथ बचाने की कोशिश में लगे हुए दिखाए गए है वो सब काफी इंटरेस्टिंग है।
इस फिल्म का प्रीमियर 11 मार्च 2024 को साउथ बाय साउथ वेस्ट में हुआ था और उसके बाद 12 अप्रैल 2024 को आर एल जे ई फिल्म्स के द्वारा इस सरवाइवल फिल्म को अमेरिका में रिलीज किया गया था।

क्या है आरकेडियन की कहानी?

फिल्म आरकेडियन की कहानी हम लोगों का सामना जिंदगी के एक ऐसे पहलू से कराती है जिसमें दुनिया के सर्वनाश के बाद भी फिल्म के लीड रोल कलाकार अपने जीवन को सुरक्षित करने की कोशिश में और दुनिया के विनाशकारी प्रभाव से बचाने की कोशिश में लीन दिखाए गए है।दुनिया का विनाश हो चुका है और फिल्म में कुछ लोगों के साथ निकोलस और उसके दो बेटे बचें है जो खुद को सुरक्षित रखने के लिए बहुत दूर जाकर जीवन यापन करने लगते है लेकिन वहां उनका सामना एक अलग तरह के जानलेवा खतरे से होता है जिसकी वजह से ये लोग बाहर नहीं निकल रहे होते है अपनी जान बचाने के लिए।
कहानी आगे बढ़ती हुई एक ऐसे मोड पर पहुंच जाती है जहाँ हर तरह से मानव जीवन को नष्ट दिखाया गया है और बहुत सारे प्रयत्न करने के बाद कहानी में हीरो खुद को और अपने दोनों बेटों को मॉन्स्टर के आतंक से बचाने की जी तोड़ कोशिश में लगे हुए दिखाए गए है। क्या ये लोग अपने जीवन को इस विनाशकारी आफत से बचा पाएंगे ये जानने के लिए आपको इस शो को ज़रूर देखना चाहिए।

फिल्म को बहुत जादा उम्मीदों के साथ न देखें –

इस फिल्म को देखने से पहले अगर आपने फिल्म के ट्रेलर को नहीं देखा है तो ये आपके लिए प्लस पॉइंट होने वाला है क्यूंकि बहुत जादा उम्मीद के साथ इस फिल्म को देखना आपके लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। फिल्म में आपको लास्ट के आधे घंटे के समय में सर्वाइवर्स अपनी असली जंग को लड़ते हुए नज़र आएंगे और आपके लिए ये फिल्म और भी जादा इंटरेस्टिंग हो जाएगी।


फिल्म का प्रोडक्शन वर्क और म्यूजिक वगैरह एक दम बढ़िया क्वालिटी का लिया गया है लेकिन उसी के साथ फिल्म के करैक्टर्स को बहुत ही थिन रखा गया है जो काफी गहराई तक खुद में डूबने से दर्शकों को रोकते हुए नज़र आने वाले है।अगर आपको हॉरर एक्शन मूवी पसंद है तो आप टाइम पास के लिए इस फिल्म को देख सकते है लेकिन बहुत जादा हाई इमेजिनेशन के साथ नहीं। फिल्म को सेवन आउट ऑफ टेन स्टार्स मेरी तरफ से।ये फिल्म किसी भी तरह के वलगर सीन्स से पूरी तरह सुरक्षित है तो आप इसे अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है आपको सिर्फ एक किसिंग सीन देखने को मिलेगा जो बहुत जादा वल्गेरिटी नहीं क्रिएट करेगा।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush