Sugar Baby 2025 movie Review in hindi:आज शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को बहुत सारी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिनमें आज़ाद और इमरजेंसी जैसी बड़ी फिल्में शामिल है, तो साथ ही ओटीटी पर भी बहुत बहुत सारी वेब सीरीज रिलीज की गई हैं,
जिनमें ओटीटी प्लेटफॉर्म Vrott पर एक नई रशियन रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘शुगर बेबी‘ हिंदी भाषा में रिलीज की गई है, जो मुख्य रूप से एडल्ट कैटेगरी के अंतर्गत आती है।
फिल्म के मुख्य किरदार में (जेम्स टूपर) जेफ और (नीना ब्लूमगार्डन) चलोए नजर आते हैं। जिसकी कहानी मुख्य रूप से सोशल मीडिया डेटिंग की दुनिया पर आधारित है,जिसकी लेंथ 1 घंटा 42 मिनट की है, और जॉनर रोमांस की कैटेगरी में आता है।
कहानी-
कहानी की शुरुआत एडल्ट डेटिंग वेबसाइट से होती है जिस पर ‘चलोए’ जिसकी उम्र मात्र 17 वर्ष है और यह डेटिंग करने के लिए पार्टनर ढूंढ रही है, तभी उसी वेबसाइट पर इसकी मुलाकात ‘जेफ’ से होती है। जोकि पेशे से बिजनेसमैन है और साथ ही शादीशुदा भी।
पर मौज मस्ती करने के लिए पार्टनर की तलाश में इस डेटिंग वेबसाइट को एक्सेस कर रहा है। जहां पर इन दोनों की मुलाकात होती है और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती काफी आगे निकल जाती है। हालांकि चलोए अपने साथ यह सब करने के तकरीबन 30,000 डॉलर चार्ज करती है।
पर जिस तरह से इनका रिश्ता गहरा होता जाता है इस रिश्ते में प्यार भी पनपने लगता है। अब आगे चलकर क्या होगा इस रिश्ते का अंजाम यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी बढ़िया है,जिसमें आपको किसी प्रकार की कमी नज़र नहीं आती। फिर चाहे वह इसके कैमरा एंगल्स हों या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक सभी चीजें ठीक-ठाक दिखाई देती हैं।
खामियां-
फिल्म में बहुत सारे लूप होल दिखाई देते हैं, जिनमें सबसे बड़ा इसके करेक्टर डेवलपमेंट ना करना है। क्योंकि जिस तरह से फिल्म की कहानी को लिखा गया है उसे देखकर आप इसके किसी भी किरदार के साथ अटैच नहीं हो पाते।
अच्छाइयां-
कहानी में रियल लाइफ में चल रहे डेटिंग वेबसाइट की हानियों के बारे में भी दर्शाया गया है, जिन्हें देखकर बहुत सारे लोग सतर्क हो सकेंगे। फिल्म में भले ही बहुत सारे किरदारों को जगह नहीं दी गई हो पर जितने भी हैं,वे सभी जरूरी है।
बुलेट प्वाइंट-
मूवी को सिर्फ एक खास तरह की ऑडियंस के लिए ही लिखा गया है, क्योंकि इसमें बहुत सारे विचलित करने वाले दृश्यों को भर भर के दिखाया गया है। जो सिर्फ 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए ही सूटेबल होंगे।
निष्कर्ष-
अगर आप एक वयस्क हैं और ऐसी एडल्ट फिल्में देखना पसंद करते हैं, जिनका फिल्म की कहानी से कोई सरोकार नहीं होता। तब आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं। जोकि आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में साबित होगी। हालांकि भले ही फिलहाल इसे किसी भी इंडियन ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं किया गया। पर जल्द ही इस रशियन फिल्म को हम नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकेंगे।
फिल्मीड्रिप की ओर से दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐.