Sangee Movie Review Hindi:शारिब हाशमी और संजय बिश्नोई जैसे कलाकारों के साथ संगी नाम की बॉलीवुड फिल्म को आज सिनेमा घरो में रिलीज कर दिया गया है जिसको डायरेक्ट किया है सुमित मोहन ने आइये जानते हैं कैसी है ये फिल्म करते हैं संगी फिल्म का फुल रिव्यू।
संगी मूवी रिव्यू
1 घंटे 42 मिनट की इस फिल्म में 3 बचपन के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। इन तीनों की जिंदगी एक आम इंसान की तरह ही बहुत सारे उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। कहानी आर्थिक तंगी और पैसों की दुविधाओं भावनाओं को दिखाने का काम करती है बामन अपने दोस्तों से मिलने के लिए जाता है ताकि उसे कुछ पैसे मिल सके वह भी बिना ब्याज के और इन पैसों की मदद से वह अपना रोजगार शुरू करें।
पर बामन के दोस्त बामन को अच्छी तरह समझते हैं वह दोबारा से इसके बातों में फ़सना नहीं चाहते कहानी में आगे दिखाया गया है कि बामन किस तरह से अपने दोस्तों को मनाता है और उनसे पैसे निकालने में कामयाब रहता है इन्ही सबके बीच कहानी हसी मज़ाक में आगे बढ़ती है।
पॉजिटिव एंड नेगेटिव पॉइंट
फिल्म की कहानी पैसों के साथ-साथ कॉमेडी और ड्रामा से भरी हुई नजर आती है कहानी में डायरेक्टर साहब ने बहुत ही खूबसूरती से प्यार परिवार दोस्ती और धोखेबाजी को पेश किया है। फिल्म की कहानी इन्हीं दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई पड़ती है जो अपनी अच्छी कॉमेडी के साथ इसे और भी प्रभावी बनाता है।
कहीं-कहीं पर कहानी टूटी सी दिखाई पड़ती है जो अपने ट्रेक से उतर जाती है फिर काफी टाइम लगता है इसे दोबारा से पटरी पर आने में पर फिर भी कॉमेडी और ड्रामा से यह फिल्म कुछ हद तक आपको लुभा सकती है। सभी एक्टरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी एक्टिंग से जो कॉमेडी निकल कर बाहर आती है वह काफी इंगेजिंग है।
निष्कर्ष
अगर आपके बहुत सारे दोस्त हैं और आपको दोस्तों के साथ रहना आपको अच्छा लगता है तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी संगी फिल्म को फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता कहानी बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है। फिल्मीड्रिप की तरफ से संगी फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से ढाई स्टार।
READ MORE
Griha Laxmi Review:कैंसर की स्टेज पर खड़ी रानी की कहानी।