द फाल गाए फिल्म रिलीज़ हो गयी है जो बेस है एक स्टंट डबल आर्टिस्ट की ज़िंदगी पर कैसी है ये फिल्म आइये इस पर बात करते है पहले तो ये जानते है के स्टंट डबल आर्टिस्ट होता कौन है।
स्टंट डबल आर्टिस्ट वो होता है जो की एक फिल्म में मेन हीरो के सभी एक्शन को पूरा करता है स्टंट मैन के ऊपर फिल्म बनाई गयी ये बहुत अच्छी बात है क्यों के लोगो को पता ही नहीं होता है एक फिल्म में स्टंट मैन कितना जरुरी काम करता है। हर एक फिल्म में स्टंट डबल आर्टिस्ट होते है पर अगर हम देखे तो नाम हमेशा से मेन हीरो का ही आता है लोगो को लगता है के सारे स्टंट एक्शन हमारा हीरो ही कर रहा है।
फिल्म में दिखाया गया है के एक दिन स्टंट डबल आर्टिस्ट जो फिल्म कर रहा होता है। उसका हीरो अचानक से ग़ायब हो जाता है फिर शुरू होती है फिल्म की असली कहानी आगे क्या होता है वो आप इस फिल्म को देख कर पता लगा सकते है।
इस फिल्म के डायरेक्टर है डेविड लेइच और इनकी एक फिल्म आयी थी बुलेट ट्रेन जो एक कमाल की फिल्म थी। बात की जाये अगर डेड पुल 2 की तो ये फिल्म भी डेविड ने ही डायरेक्ट की है। अगर बुलेट ट्रेन और डेड पुल से कंपेर किया जाए तो ये फिल्म हमें थोड़ी नीचे जाती हुई दिखाई देती है।
जितना आप को इस फिल्म से एक्शन की सम्भावनाये होती है उतना आपको इस फिल्म में एक्शन और फाइट सीन देखने को नहीं मिलता है। ओवर आल अगर एक्शन की बात की जाये तो वो कमाल का है। जितना भी फिल्म में एक्शन दिखाया गया है वो कमाल का दिखाया गया है।
कलाइमेक्स और कलाइमेक्स का एक्शन सीक्वेंस टॉप का था। इस फिल्म को अब आप हिंदी में भी देख सकते है पहले ये फिल्म सिर्फ इंग्लिश में ही अवलेबल थी।
अगर आप एक मसाला इंटरटेनमेंट फिल्म देखने के शौक़ीन है तो ये फिल्म आपके लिए बनाई गयी है फिल्म दो घंटे पांच मिनट की है। फिल्म में सब कुछ है एक्शन रोमांस कॉमेडी और इमोशन। फिल्म में रयान गोसलिंग का एक्शन ज़बरदस्त है और इन्होने परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छे से किया है। ये फिल्म देखते समय आपको ऐसा जरूर लगेगा की इस तरह की फिल्म अपने पहले भी कभी देख रक्खी होगी फिल्म में कुछ भी नया पन जैसा नहीं लगता है।
अगर आप के पास टाइम है तो जाकर ये फिल्म आप देख सकते है और इंजॉय कर सकते है फिल्म कही से भी बोर नहीं करती है फिल्म आपको एक्शन के साथ ही रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा बीच देखने को मिलने वाला है। फिल्म में हीरो हीरोइन की कमेस्ट्री बहुत अच्छे से दिखाई गयी है।
फिल्म में बहुत से एक टेक में लिए गए सीन है जो तीन से चार मिनट तक के होते है इसके लिये फिल्म के एक्टर की दाद देनी होगी जिन्होंने इतना अच्छा परफॉर्म किया है। फिल्म में किसी तरह के सेक्स सीन नहीं है कोई गालिया नहीं है वल्गेरटी भी नहीं है।बस दो किस सीन है जो हॉलीवुड में होना नार्मल है। फिल्म को फैमिली के साथ भी आप देख सकती है।हमारी तरह से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार।