ऐसा खतरनाक थ्रिलर, बच्चों के साथ देखने की ना करें भूल

Sorgavaasal hindi dubbed review

Sorgavaasal hindi dubbed review:29 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज की गई फिल्म जिसका ओटीटी प्रीमियर भी हो चुका है लेकिन फैंस को तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी डब लैंग्वेज में देखने का इंतजार था।

यह फिल्म तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में पहले ही रिलीज की जा चुकी है और अब यह फिल्म आपको हिंदी डब्ड लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसी है फिल्म की कहानी क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डीज़र्व करती है और ये फिल्म हिंदी डब वर्ज़न में कहां देखने को मिलेगी।

सोरगावासल मूवी स्टोरी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत पार्थीबन नाम के कैरेक्टर से होती है जिसके द्वारा नवंबर 1999 में चेन्नई की जेल में हुए एक दंगे की सच्ची घटना को दर्शकों के सामने रखने की कोशिश मेकर्स ने की है।इस दंगे में 10 लोगों की मौत हुई थी और 140 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।

चेन्नई में फूड स्टोर चलाने वाला पार्थिबन नाम का बंदा जिसे एक झूठे केस की वजह से जेल तक पहुंचना पड़ता है। जेल में उसका सामना एक ऐसे खूंखार व्यक्ति से होता है जिसका शासन पूरी जेल पर चल रहा होता है।
पूरी कहानी जाने के लिए के कौन है पार्थीबन और जेल में हुए दंगे के पीछे किसका हाथ है ऐसे कई सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी।

सोर्गावासल हिंदी डब ओटीटी प्लेटफॉर्म –

एक्शन थ्रिलर मार काट से भरी यह फिल्म आपको हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। फिल्म के हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है। साउथ की चार भाषाओं में से पहले ही रिलीज कर दिया गया था और अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी सहित पांच भाषाओं में अवेलेबल है। एक अच्छी कहानी जिसे बहुत ही अच्छे से रिप्रेजेंट भी किया गया है यही वजह है कि सोर्गावासल को आईएमडीबी पर हाईएस्ट रेटिंग मिली है।

क्या फिल्म का कंटेंट फैमिली फ्रेंडली है?

एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आपको अपनी फैमिली के साथ जरूर इंजॉय करना चाहिए अगर आपको थ्रिलिंग कहानी देखना पसंद है। फिल्म में दिल दहलाने वाला खून खराबा दिखाया गया है जिसकी वजह से आप ये फिल्म बच्चों के साथ देखना अवॉयड कर सकते है।

READ MORE

54 साल की तलाकशुदा मनीषा, किसे कर रही है डेट जानिए यहाँ

Shadow Land:अमेरिकन प्रसिडेंट के डरवाने सपनों का रहस्य।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment