Amber Girls School Review,अम्बर गर्ल्स स्कूल सीरीज जिसमें पढ़ाई के अलावा टीनऐजर्स की सभी आकांक्षाओं को दिखाया गया है

Amber Girls School Review

Amber Girls School Review:यंगस्टर्स के लिए एक और इंटरेस्टिंग शो, अमेज़न मिनी टीवी पर बिलकुल फ्री में देखने के लिए रिलीज हो चुका है जिससे आज कल के स्कूल बॉयज और गर्ल्स खुद को पूरी तरह से रिलेट महसूस कर पाएंगे और उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं होने वाली है ये सीरीज।इस सीरीज की कहानी 2008 के दौरान चंडीगढ़ में घटती हुई दिखाई गयी है आज इस आर्टिकल में जानेंगे इस सीरीज से जुड़ी सारी जानकारी –

अम्बर गर्ल्स स्कूल के कितने एपिसोड होने वाले है –

इस सीरीज की पूरी कहानी देखने के लिए आपको पूरे 9 एपिसोड देखने होंगे जिसमें एक बहुत ही रोमांचक कहानी उत्साहपूर्ण तरीके से दिखाई गयी है जो आपके इंटरेस्ट को पूरी तरह से बांध कर रखती है।इस सीरीज की कहानी आपको एक ऐसी स्कूल कहानी के रूप में देखने को मिलेगी जिसमें स्कूल के टीन ऐजर्स का उद्देश्य पढ़ाई से रिलेटेड तो बिलकुल भी नहीं है ।

बल्कि इसके बिलकुल विपरीत लव,सेक्स और खुद के लिए खुशी ढूँढना ही इनका मेन ऐम है। सीरीज के पूरे 9 एपिसोड में आपको बस इसी तरह का कॉन्टेन्ट देखने को मिलेगा जो आज कल के युवाओं के लिए सबसे जादा इंटरेस्टिंग विषय है और ये सीरीज इन्ही लोगों के लिए बनी है जिसमें स्कूल गर्ल्स और बॉयज का फर्स्ट किस के लिए किस प्रकार का एक्सपीरियंस रहता है ये आप सबके साथ शेयर किया गया है और किस तरह ये एक टास्क भी होता है जिसे पूरा करना ही होता है हर हाल में।

अम्बर गर्ल्स स्कूल की कास्ट टीम –

इस सीरीज के लिए एक बहुत ही टैलेंटेड कलाकारों की पूरी टीम एक साथ ली गयी है जिसमें सेलिस्टी बैरागी,काजोल चुग,श्रुति उल्फत,हर्ष खुराना,इशिका गगनेजा,समायरा जेन, अदरिजा सिन्हा आदि के नाम शामिल है जो गर्ल्स स्कूल में दिखाई गयी लड़कियों के किरदार निभा रही है उसके अलावा कुछ मेल रोल भी है जिन्हें करने के लिए अजय मधोक,हर्ष खुराना,विश्वास श्राफ,आदि भारद्वाज़ जैसे कुछ और कलाकारों को भी शामिल किया गया है।

अम्बर गर्ल्स स्कूल की कहानी –

इस सीरीज की कहानी की शुरुआत एक बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक के साथ होती है जिसमें मुख्य रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की एक 9वीं क्लास की लड़की जिसका नाम ओजस है और खुद अभी 15 साल की है इस युवा लड़की को शौर्य नाम के एक लडके से प्यार हो जाता है और ओजस्वी को अपने अम्बर गर्ल्स स्कूल की हेड गर्ल बनने या फिर अपने प्यार में से एक को चुनने जैसी बहुत की कश्माकश भरी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ओजस्वी को अपने प्यार या फिर अपने सपने में से एक को चुनना होता है।

इसी के साथ इंटरेस्टिंग मोड कहानी में तब आता है जब गर्ल्स कॉलेज में एनुअल फंक्शन के लिए कुछ बाहर के लडके इस गर्ल्स कॉलेज में आजाते है। उसके बाद क्या होता है ये जानने के लिए आपको ये शो ज़रूर देखना चाहिए अगर आप एक प्यार जूनून और पागलपन के साथ साथ स्कूल गर्ल्स और बॉयज के जीवन से जुड़े रोचक पहलूओं को एन्जॉय करना चाहते है।

अम्बर गर्ल्स स्कूल के एपिसोड का रनिंग टाइम –

इस टीनेजर ड्रामा में भी बाकी ड्रामा की तरह सिर्फ और सिर्फ स्कूल टाइम वाले प्यार को दिखाया गया है जिसमें ये लड़कियां गर्ल्स स्कूल की दिखाई गयी है और इनके लिए की भूख एक अलग ही तरह की है और ये टॉपिक खूब सारे जोश से भी भरा हुआ है।


इसके टोटल 9 एपिसोड है जिनके रनिंग टाइम की बात की जाये तो लगभग 29 – 30 मिनट का एक एपिसोड जिसकी कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है।


इस शो का एक लाइन में रिव्यु करना चाहे तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अम्बर गर्ल्स स्कूल वेब सीरीज एक एवरेज शो है।जिसे आपको एक इंटरटेनिंग शो के लिए ज़रूर देखना चाहिए।

Upcoming Web Series And Movies May 2024:

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment