टॉप फाइव ट्रेंडिंग ओटीटी मूवीज जनवरी 2025

Top Five Trending OTT Movies January 2025

Top Five Trending OTT Movies January 2025:जनवरी 2025 कि वह कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज है जो ओटीटी पर नंबर वन की ट्रेंडिंग में चल रही है।आज के अपने इस आर्टिकल में जानते हैं वह पांच फिल्में जो साल के पहले महीने में सबसे ज्यादा देखि जाने वाली 5 क्राईम थ्रिलर फ़िल्में बनी।

निखोज सीजन 2 -होइचोई

यह एक क्राईम थ्रिलर सीरीज है जो आपके होश उड़ाने में पूरी तरह से सफल रहती है।अगर आप मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो डेफिनेटली यह फिल्म आपको पसंद आने वाली है। कहानी एक फीमेल ऑफिसर की है जिसकी बेटी अचानक से किडनैप हो जाती है।

और पूरी सीरीज में यह फीमेल ऑफिसर अपनी बेटी को ढूंढती हुई दिखाई देती है। अब वह अपनी लड़की को ढूंढ पाती है या नहीं यही सब जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी जो की होइचोई के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बांग्ला भाषा में रिलीज़ की गयी है।अभी इसको हिंदी डबिंग के साथ रिलीज नहीं किया गया है पर जल्दी हमें यह हिंदी में भी देखने को मिलेगी आईएमडीबी की तरफ से इसे मिले हैं 5.4 की रेटिंग।

हाउस हिल नेटफ्लिक्स

सीरीज में एक लड़की की लाश मिलते हुए दिखाई गई है पोस्टमार्टम के बाद उसके पेट में जो मिलता है वह एक मिस्ट्री की तरह पुलिस वालों के सामने आता है अब इस लड़की के पेट में वह कौन सी चीज मिलती है जिससे कि सभी पुलिस वाले इस केस पर तेजी से इन्वेस्टिगेशन शुरू कर देते हैं यह सब जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी।

सीरीज का कंटेंट एकदम फ्रेश है और उसी तरह से इसे प्रेजेंट भी किया गया है। शो में आपको किसी भी प्रकार के एडल्ट न्यूड सीन देखने को नहीं मिलते हैं तब इसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। आईएमडीबी की तरफ से इसे मिलते है 5.7 की रेटिंग और इसे आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

अमेरिकन प्रिमेवाल नेटफ्लिक्स

कहानी एक ऐसी मां की है जो अपने बच्चों को उनके पिता तक पहुंचाना चाहती है। पर पिता तक पहुंचाना इतना आसान नहीं है। यह एक बहुत बड़ा मुश्किल भरा सफर है क्या अंत तक यह अपने पति तक अपने बच्चों को ले जा पाती है या नहीं ,यही सब कुछ जानने के लिए आपको अमेरिकन प्रिमवेल नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखना होगा।

कहानी में आपको मार काट से भरे हुए एक्शन इस तरह से दिखाए जाएंगे जिनको देखकर आप एनिमल और मार्को जैसी फिल्मो को भी भूल जाएंगे।इसे फैमिली के साथ बैठकर ना देखें आईएमडीबी की 8.2 की रेटिंग के साथ आप इसे एक बार देख सकते हैं।

ब्लैक वारंट नेटफ्लिक्स

ब्लैक वारंट को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज किया गया है अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो जल्दी ही देखें कहानी में दिखाया गया कि सुनील नाम का लड़का जेल में अपनी जोइनिंग करता है जो की जेलर के अंडर में काम कर रहा है। पर जो उसे जेल में देखने को मिलता है वह शायद उसने कभी ना सोचा था जेल में चल रही गतिविधियों को रोकने में अब अनिल कितना सफल रहता है।

यह सब आपको इस वेब सीरीज को देखकर ही जानना होगा सीरीज का जो प्लस पॉइंट है वह यह है कि यह शो एक सच्ची घटना पर आधारित है पर अभी इस बात की पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि यह सच्ची घटना कहां पर घटित हुई थी।ब्लैक वारंट के एक भी एपिसोड आपको बोर नहीं करते और यही वजह है कि इसे आईएमडीबी की तरफ से 7.9 की रेटिंग मिल चुकी है।

बुल फाइट -अल्ट्रा प्ले

कहानी में एक छोटा सा गांव दिखाया गया है। इस गांव में लोगों के लिए बुल फाइट करवाने और देखने की उत्सुकता बहुत अधिक है। गांव के सभी लोग बुल फाइट को बहुत सीरियस वे में लेते हैं। इसी बुल फाइट की वजह से गांव के अलग-अलग समुदाय में दुश्मनी भी पनप रही है।

यही बुल फाइट लोगों की जान जाने जाने का कारण बना हुआ है। अब यह बुल फाइट कितना रूद्र रूप लेती है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म का प्रस्तुतीकरण बहुत अच्छे से किया गया है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज किया गया है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे 6.4 की रेटिंग मिली है आप इसे अल्ट्रा प्ले के ओटीटी पर हिंदी में देख सकते हैं।

READ MORE

बच्छला मल्ली जानें क्यों यह इमोशंस का पावरहाउस लास्ट के 11 मिनट रुलाने वाले है

प्लेन हाईजैक,97 मिनट का बचा तेल,पांच हाईजैकर,एक एजेंट, क्या बचा पाएंगे

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment