बच्छला मल्ली जानें क्यों यह इमोशंस का पावरहाउस लास्ट के 11 मिनट रुलाने वाले है

Bachchala Malli Movie REVIEW

Bachchala Malli Movie REVIEW:2024 में अल्लारी नरेश की बच्छला मल्ली तेलुगु फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था इसमें हमें अल्लारी नरेश के साथ अमृता अयर जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं यह एक एक्शन ड्रामा है अब इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर हिंदी डब्ड में रिलीज कर दिया गया है।

कहानी

कहानी मल्ली नाम के कैरेक्टर के इर्द गिर्द घूमती दिखाई गयी है। फिल्म के 2 घंटे 14 मिनट में हमें 1990 की कहानी देखने को मिलती है। कहानी में एक ऐसी सिचुएशन आती है जहां पर मल्ली और उसके पिता दोनों अलग-अलग हो जाते हैं तब मल्ली अपने आप को एक दबंग और खतरनाक इंसान के रूप में बदल लेता है।

अब पूरे गांव में मल्ली से लोग डरने लग जाते हैं यहां तक की इसकी मां भी मल्ली से डरती है मल्ली को अपने पिता से बहुत ज्यादा नफरत है। पर जब मल्ली के जीवन में कावेरी नाम की लड़की आती है जो मल्ली की भावनाओं को समझ कर मल्ली को बदल देती है।

कुछ टाइम के लिए मल्ली एक अच्छा इंसान बन भी जाता है पर शायद किस्मत को यह मंजूर नहीं होता और मल्ली एक बार फिर से वही रास्ता अपना लेता है जिस रास्ते पर वह पहले चला करता था। अब मल्ली और उसके पिता के बीच ऐसा क्या हुआ ,कावेरी के कहने पर सीधा रास्ता पकड़ने के बावजूद उसने फिर क्यों गलत रास्ता पकड़ा यह सब आपको फिल्म देखकर पता करना होगा।

पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

कहानी में कुछ भी अलग होता देखने को नहीं मिलता है जो कि शायद अमेजॉन प्राइम वाले भी जानते होंगे यही वजह रही के बिना प्रमोशन के इसे इन्होंने अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब्ड में रिलीज कर दिया।

पूरी कहानी में एक भी ऐसा सीन नहीं है जिसे देखकर आपके अंदर रोमांच पैदा हो ,पर वही कहानी के इमोशंस सीन अच्छे हैं। यह सभी सीन दर्शकों के भीतर भावात्मक भाव को उत्पन्न करने में सक्षम है।

फिल्म अपने आखिरी 10 मिनट में आपकी आंखों से आंसू निकाल सकती है बहुत से सीन को इस तरह से इमोशंस के साथ शूट किया गया है जो दिल को चीरने वाले हैं। इसको देखते समय आपको ऐसा महसूस होगा कि अल्लारी नरेश का जो गेट अप दिया गया है वह थोड़ा-थोड़ा पुष्पा के जैसा ही है यह एक आम तरह की मांस मसाला एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको बहुत कम एक्सपेक्टेशन के साथ देखा जा सकता है।

टेक्निकल एक्सपेक्ट

फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू काफी अच्छी है पर वीडियो म्यूजिक पर अगर थोड़ा बेहतर काम किया जाता तो शायद यह और भी अच्छी हो सकती थी। गाने दिखाए जाने की जरूरत नहीं थी पर फिर भी दिखाए गए हैं।

अल्लारी नरेश पूरी फिल्म में आपको अपनी एक्टिंग से प्रभावित करते है ,इन्होंने जिस तरह से अपने लुक को बदला है उसे देखकर यकीन नहीं होता कि यह अल्लारी नरेश ही है या कोई और। रिचर्ड की सिनेमैटोग्राफी परफेक्ट है प्रसाद ने फिल्म की एडिटिंग भी ठीक-ठाक ही की है।

निष्कर्ष

अगर आपके पास इस वीकेंड कुछ भी देखने को नहीं है तब आप बच्छला मल्ली को एक बार देख सकते हैं वह भी सिर्फ दो वजह से पहला फिल्म के इमोशनल सीन और दूसरे अल्लारी नरेश की एक्टिंग। फैमिली के साथ भी अगर आप इसे देखना चाहे तो देख सकते हैं

यह कोई हाई बजट वाली फिल्म नहीं है जिसमें आपको पुष्पा जैसे सीन देखने को मिले ये एक कम बजट की फिल्म है जो की एक अच्छे कंटेंट के साथ बनाई गई है। यही वजह है कि आईएमडीबी की तरफ से इसे 9.3 की रेटिंग मिली है। फिल्मीड्रिप की तरफ से बच्छला मल्ली को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment