प्लेन हाईजैक,97 मिनट का बचा तेल,पांच हाईजैकर,एक एजेंट, क्या बचा पाएंगे

97 Minutes Movie Review Hindi

97 Minutes Movie Review Hindi:अगर आपको हाईजैकिंग रॉबरी वाली सीरीज देखना पसंद है तब 2023 में आयी अमेजॉन प्राइम की एक फिल्म 97 मिनट नाम की हिंदी डबिंग में उपलब्ध करा दी गई है 1 घंटे 33 मिनट की इस फिल्म की हिंदी डबिंग ठीक-ठाक सी है अरे जानते हैं कैसी है या फिल्म क्या है आपको उसका अपना नाम देना चाहिए

कहानी

कहानी में हमें कुछ ऐसा नया देखने को नहीं मिलता है इस तरह की कहानी पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखी जा चुकी है। कहानी में दिखाया गया है के पांच लोगों का एक ग्रुप प्लेन को हाईजैक करता है और फिर सरकार से फिरौती मांगता है कहानी में ट्विस्ट तब आता है

जब इनको पता चलता है कि प्लेन में सिर्फ 97 मिनट का ही तेल बचा हुआ है पायलट के पास बस 97 मिनट होते हैं जिससे कि वह इसे आसमान में रोक कर रख सकता है इसके बाद यह प्लेन पूरी तरह से क्रैश हो जायगा ।

कहानी में दूसरा ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब पता चलता है कि इंटरपोल का एक एजेंट प्लेन के अंदर मौजूद है अब इस प्लेन को बचाने के लिए किस तरह से सरकार अपने कदम बढ़ाती है और एलेक्स जो इंटरपोल का एजेंट है वह क्या प्लेन में बैठे हुए सभी यात्री को बचा पाता है या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट

कहानी का नेगेटिव पॉइंट यह है की स्टोरी में हमें कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता। वही पुरानी स्टोरी हमें दिखाई जा रही है जो इससे पहले कयी फिल्मो में देखि जा चुकी है। सिनेमाटोग्राफी काफी शानदार है पर वही स्क्रीन प्ले थोड़ा कमज़ोर है यही वजह है कि यह फिल्म कहीं कहीं पर बोर करती है

हाईजैकिंग वाली फिल्मों में जिस तरह से थ्रिलिंग पॉइंट को ट्रिगर किया जाता है वह आपको इस में देखने को मिलेगा।अगर इस तरह की थ्रिलिंग एडवेंचर हाईजैक वाली फिल्में आपको देखना पसंद हैं तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ हिंदी डबिंग एक्टरों की एक्टिंग सब कुछ डीसेंट है।

निष्कर्ष

कहानी में किसी भी तरह के एडल्ट सीन या वल्गर भाषा का प्रयोग नहीं किया गया न ही आपको खून खराबा या ब्रुटलटी से भरी हुई चीज़े देखने को मिलती है आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं फ़िल्मीड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से ढाई स्टार।

READ MORE

क्यों ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही फिल्म गेम चेंजर?

52 साल की बिन ब्याही मां साक्षी तंवर अपने लिप लॉक सीन को लेकर रही थी काफी चर्चाओं में।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment