52 साल की बिन ब्याही मां साक्षी तंवर अपने लिप लॉक सीन को लेकर रही थी काफी चर्चाओं में।

Sakshi tanvar birthday

Sakshi tanvar birthday:टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री साक्षी तंवर आज 52 साल की हो गई है इनका जन्म 12 जनवरी 1973 में राजस्थान के अलवर में हुआ था। साक्षी ने अभी तक शादी नहीं की है टीवी के पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं की एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने राम कपूर के साथ लिप लॉक सीन दिया था इसके बाद वह काफी चर्चाओं में रही, आज इस आर्टिकल में हम आपको साक्षी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताएंगे।

कहानी घर घर की पार्वती ने दूरदर्शन से की थी शुरुआत

साक्षी तंवर ने 1998 में दूरदर्शन के एक शो ‘अलबेला और मेला’ में बतौर होस्ट करियर की शुरुआत की यह गानों पर आधारित कार्यक्रम था, इसके बाद साक्षी को सन 2000 में टीवी के पॉपुलर शो ‘कहानी घर घर की’ में पार्वती का किरदार मिला, इस शो में साक्षी के अभिनय को बहुत ज्यादा सराहा गया और इस किरदार के लिए साक्षी को अवार्ड भी मिले जिसमे 2003 का बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीड रोल के लिए इंडियन टैली अवार्ड, फेवरेट मां के लिए स्टार परिवार अवार्ड शामिल हैं।

इसके बाद वह कई टीवी शोज में नजर आए जैसे- ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘देवी’,’कुटुंब ‘महाभारत’,’दो सहेलियां’आदि, 2016 में साक्षी तंवर को एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में मुख्य भूमिका मिली और एक बार फिर से साक्षी तंवर घर-घर में जानी जाने लगी।

साक्षी तंवर ने फिल्मों में भी काम किया है वह आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में गीता फोगाट और बबीता फोगाट की मां का किरदार निभा चुकी है, इसके अलावा वह पृथ्वीराज, शर्मा जी की बेटी, और मोहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों में भी नजर आई है।

बिन बिहाई माँ क्यों कहलाई

साक्षी तंवर 52 साल की हो गई है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है साल 2019 में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों की सहमति से 9 महीने की बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम दित्या तंवर है, साक्षी बताती है कि वह पल बहुत खूबसूरत था जब उन्होंने इस बच्ची को गोद लिया और वह उस बच्ची से बहुत ज्यादा प्रेम करती है, ज्यादातर साक्षी अपनी बेटी के साथ ही नजर आती है।

साक्षी के अनुसार इंसान का पूरा या अधूरा होने से शादी का कोई ताल्लुक नहीं है कोई भी व्यक्ति बिना शादी किए भी जिंदगी बिता सकता है और उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें कोई बहुत अच्छा समझदार साथी मिल जाएगा तो वह शादी कर भी सकती है।

लिप लॉक सीन से आई थी चर्चा में

साक्षी अपने टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर के साथ नजर आई और उसे सीरियल में उन्होंने एक एपिसोड में राम कपूर के साथ लंबा लिप लॉक सीन दिया था इसके बाद में काफी चर्चाओं में आ गई इसके बाद उनके कई फैंस ने उनकी आलोचना भी की थी।

हालांकि अब यह आम बात हो गई है पर उस समय टीवी सीरियल्स में इस तरह के सीन्स नहीं दिखाए जाते थे और घर-घर में यह शोस देखे जाते थे तो इसलिए इस सीन का उसे समय होना काफी ज्यादा चाचा का विषय बन गया था।

राम कपूर के साथ जुड़ा था नाम

जब साक्षी बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर के साथ काम कर रही थी तो मीडिया में यह अफवाहे बहुत तेजी से फैली थी की जो ऑन स्क्रीन इन दोनों का रिश्ता दिखाया जा रहा है वही ऑफ स्क्रीन भी चल रहा है

बताया गया की साक्षी और राम कपूर एक साथ रिलेशनशिप है पर जब साक्षी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इनकार किया और कहां की वह दोनों बहुत ईमानदारी के साथ अपना प्रोफेशनल काम कर रहे हैं और पर्सनल लाइफ में दोनों अलग-अलग है।

READ MORE

29 के हुए रजत दलाल कभी किसी पर पेशाब करने तो किसी को मारने और अब बिगबॉस को ले कर चर्चा मे

Love and War:रणबीर आलिया और विक्की का ये सीन नहीं रुकने देगा ऑडीयंस के आंसू

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment